छपरा में तेज रफ्तार कार गहरी खाई में गिरी; 2 लोगों की मौत, सोनपुर मेले से लौट रहे थे
छपरा जिले में सोमवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। जब सोनपुर मेला देखकर समस्तीपुर लौट रहे लोगों की कार गहरी खाई में गिर गई। जिसमें एक युवती समेत दो लोगों की मौत हो गई। सभी दोस्त बताए जा रहे हैं।
सोनपुर मेला देखकर समस्तीपुर लौट रहे लोगों की कार सोमवार की सुबह अनियंत्रित होकर छपरा के शीतलपुर-परसा पथ पर मानचितवा के पास गहरी खाई में गिर गई। इससे कार सवार युवती सहित दो की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन अन्य घायल हुए हैं। मृतकों में महाराष्ट्र के पनवेल थाने के असली खुर्द गांव के अकिल अहमद की 23 वर्षीया पुत्री फिजा बानो व समस्तीपुर जिले के कर्पूरी थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर के रामबाबू राम का 21 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार राम शामिल हैं। घायलों में समस्तीपुर बेला के साधु राम का 29 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार व 25 वर्षीय चिटू कुमार व उसी गांव के विनोद कुमार राम का 20 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार हैं।
सभी आपस में दोस्त बताए जाते हैं। घायलों का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद को किसी राहगीर ने हादसे की सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से पानी में गिरी कार से सभी को बाहर निकाला। हालांकि दो लोगों की तब तक मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा।
रास्ते से अनजान थे सभी
रविवार को प्लान बना सभी होंडा अमेज कार पर सवार होकर सोनपुर मेला देखने के लिए आए थे। चर्चा है कि सभी आपस में दोस्त थे। मेला घूमने के बाद देर रात सभी सोनपुर मेला देख कर कार से समस्तीपुर लौट रहे थे। मानचितवा पुल के पास तीखा मोड़ है। पुल के पहले ब्रेकर भी है। सोमवार की सुबह में कोहरा भी था। सभी इस रास्ते से अनजान थे। कार की गति काफी तेज थी। अंधेरे व कोहरे में तीखा मोड़ चालक को दिखाई नहीं दिया। कार स्पीड में थी। वह ब्रेकर पर उछल गई। चालक कार को नियंत्रित करता तब तक परसा की तरफ से ट्रक आने व तीखा मोड़ होने के कारण चालक अमरजीत घबरा गया और जब तक कुछ सोच पाता तब तक कार पानी भरे खाई में चली गई।