Hindi Newsबिहार न्यूज़A railway contractor had gone to the wedding 1.20 crore stolen from house robbery near police station in Kishanganj

शादी में गया था रेलवे ठेकेदार; घर में हो गई 1.20 करोड़ की चोरी, किशनगंज में थाने के पास डाका

किशनगंज में रेलवे ठेकेदार के बंद पड़े घर से 1.20 करोड़ की चोरी हो गई। जिसमें 20 लाख कैश और एक करोड़ के गहने शामिल हैं। मकान मालिक शादी में शामिल होने अपने बेटे के घर बैंगलुरु गया था। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।

sandeep हिन्दुस्तान, संवाददाता, किशनगंजMon, 27 Jan 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on
शादी में गया था रेलवे ठेकेदार; घर में हो गई 1.20 करोड़ की चोरी, किशनगंज में थाने के पास डाका

किशनगंज में 25 जनवरी की रात पुलिस थाने के पास बंद पड़े घर में बदमाशों ने डाका डाल दिया। रेलवे ठेकेदार के घर से बदमाशों ने 1.20 करोड़ की चोरी को अंजाम दिया। जिसमें एक करोड़ का सोना और 20 लाख का कैश शामिल है। घटना एनएच 27 रेलवे माल गोदाम पेट्रोल पंप के पास की है। जहां से पुलिस थाना भी काफी करीब है। मकान मालिक आर एन चौधरी के मैनेजर अंकित कुमार साह ने किशनगंज सदर पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम को भी घटना स्थल पर बुलाया गया था।

एसपी सागर कुमार ने कहा कि जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा। रविवार सुबह 9 बजे के करीब जब रेलवे ठेकेदार आरएन चौधरी के घर उसके कर्मी पहुंचे तो देखा कि सीसीटीवी का कुछ भाग खुला पड़ा था। जिसकी सूचना मैनेजर अंकित कुमार साह को जानकारी दी। उन्हें चोरी की घटना का पता चला। ठेकेदार के मैनेजर अंकित जब घर पहुंचे तो उन्हें भी कुछ आशंका हुई। घर के पीछे जाकर देखा तो पीछे का दरवाजा टूटा हुआ था। घर के अंदर के कमरे का पूरा सामान बिखरा पड़ा था। कमरे में रखी अलमीरा का लॉक भी टूटा हुआ था। अलमीरा से कई सामान गायब थे। कर्मियों ने तुरंत ही गृह स्वामी को घटना की जानकारी दी। घटना के समय घर में कोई नहीं था।

ये भी पढ़ें:नवादा में ताबड़तोड़ फायरिंग कर व्यापारियों के 19 लाख लूटे, ड्राइवर को गोली मारी

गृहस्वामी अपने बड़े बेटे के बैंगलोर स्थित घर में किसी समारोह में शामिल होने गए थे। घर में रखा 20 लाख कैश और डेढ़ किलो सोना, दो मोबाइल, सीसीटीवी का हार्ड डिस्क भी चुरा लिया गया। चोरी हुए सोने की कीमत एक करोड़ से ज्यादा आंकी गई है। बदमाश घर के पीछे से घुसा था। घर के सीसीटीवी कैमरों को कपड़ों से ढक दिया। चोरी के बाद सीसीटीवी का हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गया, जिससे उनकी पहचान न हो सके। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। गृहस्वामी के सोमवार की शाम तक वापस आने की बात बताई है। एसपी सागर कुमार ने कहा कि घटना के उद्भेदन के लिए फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है। एसपी ने लोगों से अपील की है, कि घर से बाहर जा रहे है तो संबंधित थाना को सूचित करेंगे तो बंद घर की निगरानी पेट्रोलिंग वाहन से करवाई जा सके। पुलिस भी निगरानी रखेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें