8वीं छात्र को कक्षा में पीट-पीटकर बेहोश किया, स्कूल टीचर के खिलाफ थाने में एफआईआर
मुजफ्फरपुर के एक निजी स्कूल मेें कक्षा 8 के छात्र की इतनी बेहरमी से पिटाई की गई कि वह बेहोश हो गया। छात्र के पिता ने शिक्षक के खिलाफ थाने में एफआईआर कराई है।
बिहार के मुजफ्फरपुर के एक निजी स्कूल में 8वीं के छात्र की कंप्यूटर क्लास के टीचर ने बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई के बाद छात्र बेहोश हो गया। उसके बाएं कान से सुनाई नहीं दे रहा है। यह मामला सदर थाना इलाके के बीबीगंज स्थित एक निजी स्कूल का है। कांटी के रहने वाले छात्र के पिता शिवरल कुमार ने गुरुवार को सदर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई। इसमें उन्होंने कंप्यूटर शिक्षक को नामजद आरोपी बनाया है।
पिटाई से घायल छात्र का सदर अस्पताल में इलाज कराए जाने की पर्ची भी पुलिस को दी गई है। शिकायत सुनने के बाद सदर थानेदार अस्मित कुमार ने मामले को जांच पर रख लिया है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शिवरल कुमार ने पुलिस को बताया है कि उनका पुत्र आठवीं में पढता है। बीते 15 अक्टूबर को कंप्यूटर क्लास के टीचर ने उसकी बेरहमी से पिटाई की, जिससे बांए कान में अंदरूनी चोट आई। इससे उनका बेटा क्लास में ही बेहोश हो गया। होश आने पर उसने गार्ड का मोबाइल लेकर घर पर फोन किया। परिजन पहुंचे और छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में ले गए। अस्पताल में छात्र को ईएनटी के डॉक्टर से दिखाने का सुझाव दिया। पिता ने बताया कि इलाज के कारण एफआईआर दर्ज कराने में देरी हुई।
बता दें कि बीते एक सप्ताह के अंदर निजी स्कूल में छात्रों के साथ मारपीट की यह दूसरी घटना सामने आई है। इससे पहले एक अन्य निजी स्कूल के टीचर के खिलाफ सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जिसमें अब तक उक्त शिक्षक फरार चल रहा है। उस मामले में पुलिस जांच चल ही रही थी कि दूसरा मामला सामने आ गया।