Hindi Newsबिहार न्यूज़836 PM Shri schools will open in Bihar class 6 to 12 nearby middle schools to be merged

बिहार में 836 पीएम श्री स्कूल खुलेंगे, 6-12 तक होगी पढ़ाई; आसपास के मध्य विद्यालय मर्ज होंगे

पीएम श्री स्कूल केंद्र सरकार की योजना है। इसके तहत केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से इन विद्यालयों का संचालन किया जाएगा। बिहार में 836 पीएम श्री स्कूल खोले जाएंगे।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाTue, 18 Feb 2025 10:56 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में 836 पीएम श्री स्कूल खुलेंगे, 6-12 तक होगी पढ़ाई; आसपास के मध्य विद्यालय मर्ज होंगे

शिक्षा विभाग ने बिहार के 836 माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालयों का चयन पीएम श्री (प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) विद्यालय के तहत किया है। इन विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई होगी। साथ ही इसे एक ही शैक्षणिक और प्रशासनिक इकाई माना जाएगा। अभी इन स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई हो रही है।

शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि जिन स्कूलों का चयन हुआ है, उसके सबसे नजदीक के मध्य विद्यालयों के कक्षा 6 से 8 तक के स्टूडेंट्स और शिक्षकों का विलय हो जाएगा। इसकी कार्यवाही जिला शिक्षा पदाधिकारी करेंगे।

विभाग ने यह भी साफ किया है कि विलय होने वाले मध्य विद्यालयों में विहित वेतनमान वाले प्रधानाध्यापक कार्यरत होंगे, तो उन्हें किसी दूसरी जगह पर ट्रांसफर कर दिया जाएगा। साथ ही उस स्कूल के प्रधानाध्यापक के पद को प्रत्यार्पित करने का प्रस्ताव जिले द्वारा शिक्षा विभाग को भेजा जाएगा। संबंधित मध्य विद्यालय के कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थी उसी स्कूल में रहेंगे और अलग से प्राथमिक विद्यालय के रूप में उनका संचालन किया जाएगा। बाद में इन स्कूलों के लिए प्रधान शिक्षक के पद सृजित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:मेरी पत्नी की हाजिरी क्यों काटी, टीचर के पति ने स्कूल में घुस प्राचार्य को धुना

शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को चयनित 836 पीएम श्री स्कूलों की सूची भेज दी है। विभाग ने कहा कि कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को उन्हीं के शिक्षक पढ़ाएंगे। अगर इन कक्षाओं के शिक्षकों की कमी रहेगी तो कक्षा 9, 10 और 11-12 के शिक्षक भी इन बच्चों को पढ़ाएंगे।

क्या है पीएम श्री विद्यालय

पीएम श्री विद्यालय, भारत सरकार की एक केंद्र प्रायोजित योजना है। इसका मकसद बेहतर विद्यालय की स्थापना करना है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत यह फैसला लिया गया है। इन विद्यालयों को भारत सरकार और राज्य सरकार की ओर से विशेष मदद भी की जाएगी। ताकि ये सभी एक आदर्श प्रस्तुत कर सकें। बच्चों को पठन-पाठन के लिए बेहतर माहौल तैयार किए जाएंगे। बच्चों के कौशल विकास को लेकर भी आवश्यक सुविधाएं इन विद्यालयों में बहाल की जाएंगी। ये स्कूल अपने नजदीक के अन्य विद्यालयों को भी हर तरह से सहयोग करेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें