बिहार पुलिस सेवा के पांच अधिकारी अब से आईपीएस अफसर, सरकार ने प्रमोट कर दिया
बिहार पुलिस के 5 अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में प्रमोशन मिला है। जिन पुलिस पदाधिकारियों को आईपीएस में प्रोन्नति दी गई है, उनमें अंजनी कुमार, रविश कुमार, राजेश कुमार, रामानंद कुमार कौशल और संजय कुमार शामिल हैं।
बिहार पुलिस सेवा (बिपुसे) के पांच अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में प्रोन्नति दी गई है। बिहार के जिन पुलिस पदाधिकारियों को आईपीएस में प्रोन्नति दी गई है, उनमें अंजनी कुमार, रविश कुमार, राजेश कुमार, रामानंद कुमार कौशल और संजय कुमार शामिल हैं। इन सभी को बिहार कैडर प्रदान किया गया है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दिया।
इस अधिसूचना की जानकारी राज्य के मुख्य सचिव, डीजीपी के साथ संघ लोक सेवा आयोग के सचिव आदि को भी दी गयी है। अधिसूचना के अनुसार, आईपीएस में प्रोन्नति पाने वाले पांचों अधिकारी एक वर्ष के लिए परिवीक्षा (प्रोबेशन) पर रहेंगे। सभी पदाधिकारियों को इंडक्शन प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा।
आपको बता दें इससे पहले राज्य सरकार ने बिहार कैडर के 36 आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति दी है। इनमें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहे 2000 बैच के आईपीएस गणेश कुमार को आईजी से अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) रैंक में प्रोन्नति प्रदान की गई है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर होने के कारण उन्हें प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गई है। इसके अलावा मुख्यालय में डीआईजी (कार्मिक) के पद पर तैनात रंजीत कुमार मिश्रा समेत 2007 बैच के तीन आईपीएस को आईजी रैंक में प्रोन्नति दी गई है, जिसमें दलजीत सिंह और विवेक कुमार शामिल हैं।