Hindi Newsबिहार न्यूज़21 thousand posts in Bihar Health Department recruitment will start in two months

बिहार स्वास्थ्य विभाग में 21 हजार पदों पर भर्ती, दो महीने में शुरू होगी बहाली; नई नियमावली भी आएगी

बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए जल्द ही सरकारी नौकरी का बड़ा अवसर आने वाला है। स्वास्थ्य विभाग में 21 हजार पदों पर बहाली की प्रक्रिया अगले दो महीने के भीतर शुरू कर दी जाएगी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाWed, 20 Nov 2024 10:31 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के स्वास्थ्य विभाग में लगभग 21 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया आगामी दो महीने के भीतर शुरू होने वाली है। इसके तहत नर्स और एएनएम के पदों पर बहाली की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा नई नर्सिंग सेवा नियमावली भी तैयार कर ली गई है। इसे नीतीश कैबिनेट से जल्द ही मंजूरी मिलने की संभावना है। विभिन्न जिलों से 15 दिनों के अंदर नर्स और एएनएम नियुक्ति के लिए रोस्टर क्लियरेंस मिल जाएगा। रिक्ति संबंधी अधियाचना दिसंबर 2024 के अंत तक राज्य तकनीकी सेवा आयोग को भेज दी जाएगी। इसके बाद आयोग योग्य अभ्यथियों से आवेदन लेकर चयन की प्रक्रिया पूरी करेगा।

नई नियमावली के अनुसार प्रतियोगिता परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा। अभी स्वास्थ्य विभाग में नर्स के 6298 और एएनएम की 15089 रिक्तियों की अधिसूचना भेजने की तैयारी है। स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि अगले वित्तीय वर्ष 2025-26 की शुरुआत में चयनित नर्स की नियुक्ति अस्पतालों में कर दी जाए। राज्य के सरकारी और निजी नर्सिंग संस्थानों से लगभग 28 हजार नर्सिंग स्टूडेंट प्रशिक्षित होते हैं

ये भी पढ़ें:बिहार में 2000 से ज्यादा लैब टेक्नीशियन की बहाली, मंत्री का ऐलान

अभी पूरे बिहार में नर्स के लगभग 43 फीसदी पद खाली हैं। ए ग्रेड और एएनएम के कुल 47 हजार 183 स्वीकृत पद हैं। इसमें वर्तमान में कार्यरत कर्मचारी 27,013 हैं। ए ग्रेड नर्स के 17314 स्वीकृत पद हैं। इसमें 9668 कार्यरत हैं। यानी ए ग्रेड नर्स के 7646 पद रिक्त हैं। एएनएम के 29869 स्वीकृत पद में 17345 कार्यरत हैं। 29 हजार 869 नियमित एएनएम में सबसे अधिक स्वीकृत पद पटना जिले में 2110 है। यहां वर्तमान में कार्यरत एएनएम की संख्या 1133 है। यानी 977 पद रिक्त हैं।

इसके बाद गया में 1654 स्वीकृत पद में 1045 रिक्त हैं। शेखपुरा में 256 स्वीकृत पद में 73 रिक्त रह गए हैं। मुजफ्फरपुर में एएनएम के कुल स्वीकृत पद 822 हैं। इसमें अभी कार्यरत 728 हैं और 94 रिक्त पद हैं। मधुबनी में 1016 स्वीकृत पद में 442 रिक्त हैं। भागलपुर में 871 स्वीकृत पद में 205 पद रिक्त हैं। सीतामढ़ी में 1475 कुल स्वीकृत पद में 1171 रिक्ति है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें