Hindi Newsबिहार न्यूज़15528 teachers who passed BPSC TRE 3 got posting know how many were posted in which district

बीपीएससी टीआरई-3 पास 15528 शिक्षकों को मिली पोस्टिंग, जानिए किस जिले में कितनी तैनाती?

शिक्षा विभाग के जारी आदेश में बांका में 667, भोजपुर में 1178, अरवल में 289, भागलपुर में 961, गोपालगंज में 1315, कैमूर में 959, किशनगंज में 1184, शिवहर में 214, नवादा में 1386, नालंदा में 1465, मुंगेर में 832, बेगूसराय में 1543, पूर्वी चंपारण में 2241 और रोहतास में 1294 शिक्षकों की पोस्टिंग की गई है।

sandeep हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSun, 4 May 2025 02:40 PM
share Share
Follow Us on
बीपीएससी टीआरई-3 पास 15528 शिक्षकों को मिली पोस्टिंग, जानिए किस जिले में कितनी तैनाती?

बिहार लोक सेवा आयोग की तीसरी अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के आधार पर चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों की पोस्टिंग शुरू कर दी गई है। शनिवार को शिक्षा विभाग ने 14 जिलों के 15 हजार 528 शिक्षकों की पोस्टिंग कर दी। बाकी जिले के शिक्षकों को भी अगले दो दिनों में पोस्टिंग कर दी जाएगी। 15 मई तक इन शिक्षकों को अनिवार्य रूप से योगदान कर लेना है।

शनिवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस. सिद्धार्थ ने ‘शिक्षा की बात, हर शनिवार’ में टीआरई-3 के शिक्षकों की पोस्टिंग का आश्वासन दिया। इसके कुछ देर बाद शाम में शिक्षा विभाग ने 14 जिले में शिक्षकों की पोस्टिंग का आदेश जारी कर दिया। बांका में 667, भोजपुर में 1178, अरवल में 289, भागलपुर में 961, गोपालगंज में 1315, कैमूर में 959, किशनगंज में 1184, शिवहर में 214, नवादा में 1386 शिक्षकों की तैनाती की गई। वहीं नालंदा में 1465, मुंगेर में 832, बेगूसराय में 1543, पूर्वी चंपारण में 2241 और रोहतास में 1294 शिक्षकों की पोस्टिंग की गई है। गौरतलब है कि बिहार में टीआरई-3 में 66603 अभ्यर्थी पास हुए थे।

ये भी पढ़ें:शिक्षकों की सैलरी में देरी नहीं होगी, एसीएस ने अफसरों को दी खुली चेतावनी
ये भी पढ़ें:अब हेडमास्टर को नहीं मिलेगी मिड डे मील की जिम्मेदारी, एस सिद्धार्थ का फरमान
ये भी पढ़ें:कंचे खेले, पतंग उड़ाई, बने IAS; बच्चों को ACS एस सिद्धार्थ ने बताई बचपन की कहानी
ये भी पढ़ें:मास्टर साहब चले गए सब्जी लेने, टोला सेवक संभाल रहा क्लास; वीडियो कॉल से खुली पोल

काउंसिलिंग के बाद 9 मार्च को 51389 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया था। आवंटित स्कूल में योगदान अनिवार्य अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि संभव है कि कई शिक्षकों का पदस्थापन वाले विद्यालय में योगदान करने में कठिनाई हो। वहीं, अपर मुख्य सचिव ने कहा कि टीआरई-एक व दो में बहाल हुए शिक्षकों में महिलाओं का दूरी के आधार पर जल्द ही स्थानांतरण होगा। महिला शिक्षकों को पहले उनके फोन पर एसएमएस जाएगा। उसके बाद ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर वह देख सकेंगी कि उनका स्थानांतरण किस जिले में हुआ है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें