Hindi Newsबिहार न्यूज़12 girl students fainted dizziness in Patna school health deteriorated due to cold

पटना के स्कूल में 12 छात्राएं चक्कर खाकर बेहोश, ठंड से बिगड़ी तबीयत

पटना के मसौढ़ी स्थित एक स्कूल में एक दर्जन छात्राएं गुरुवार को अचानक बीमार पड़ गईं। बताया जा रहा है कि ठंड लगने की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद पूरे स्कूल में छुट्टी कर दी गई।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाSat, 21 Dec 2024 08:11 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के पटना जिले के एक सरकारी स्कूल में ठंड की वजह से 12 छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ गई। मसौढ़ी के भदौरा इस्लामपुर स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9 की दर्जनभर छात्राएं बीमार हो गईं। उन्हें चक्कर आने लगे और फिर बेहोश हो गईं। इससे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। शिक्षकों के हाथ-पैर फूल गए।

स्कूल प्रशासन ने बीमार छात्राओं का इलाज कराया और फिर सभी बच्चों की छुट्टी करके उन्हें घर भेज दिया। इसके बाद अभिभावकों ने विद्यालय पहुंचकर नाराजगी जाहिर की। स्कूलों में छात्राओं के बीमार होने की सूचना पर मसौढ़ी से एक मेडिकल टीम एंबुलेंस के साथ इलाज के लिए पहुंची। हालांकि, तब तक स्कूल में छुट्टी कर दी गई थी। आशंका जताई जा रही है कि ठंड लगने की वजह से छात्राएं बीमार हुईं।

ये भी पढ़ें:स्कूल जा रही छात्रा से रेप की कोशिश, बचाने आए पिता को बदमाशों ने जमकर पीटा

प्राचार्या श्वेता शिखा ने बताया कि बीमार छात्राओं को उनके अभिभावकों ने खुद ग्रामीण चिकित्सकों से इलाज करवाया। हालांकि, दो छात्राओं की तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से अभिभावक उन्हें मसौढ़ी के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए।

स्थानीय पीएचसी के प्रभारी डॉ रामानुजम सिंह ने बताया कि मेडिकल टीम इस्लामपुर विद्यालय भेजा गया, लेकिन बच्चों को घर भेज दिया गया था। फिर टीम ने निजी क्लिनिक में जाकर बीमार छात्राओं को देखा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें