Hindi Newsऑटो न्यूज़Zomato CEO Deepinder Goyal luxury car collection

जौमेटो के CEO ने खरीदी ₹4.6 करोड़ की लेम्बोर्गिनी, स्पीड आपको चौंका देगी; देखें इनका कार कलेक्शन

  • ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जौमेटो (Zomato) के फाउंडर और CEO दीपिंदर गोयल एक नई लग्जरी कार खरीदी है। दरअसल, महंगी औल लग्जरी कारों के शौकीन दीपिंदर ने अपने गैराज में नई लेम्बोर्गिनी हुराकन स्टेराटो को शामिल किया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 March 2025 03:21 PM
share Share
Follow Us on
जौमेटो के CEO ने खरीदी ₹4.6 करोड़ की लेम्बोर्गिनी, स्पीड आपको चौंका देगी; देखें इनका कार कलेक्शन

ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जौमेटो (Zomato) के फाउंडर और CEO दीपिंदर गोयल एक नई लग्जरी कार खरीदी है। दरअसल, महंगी औल लग्जरी कारों के शौकीन दीपिंदर ने अपने गैराज में नई लेम्बोर्गिनी हुराकन स्टेराटो को शामिल किया है। बता दें कि इस कार की सिर्फ 1499 यूनिट्स ही तैयार की गई हैं, जिसमें से एक यूनिट अब दीपिंदर गोयल के पास आ चुकी है। वैसे, दीपिंदर के कार कलेक्शन में कई बड़ी-बड़ी स्पोर्ट्स औल लग्जरी कार शामिल हैं। चलिए उनकी न्यू लेम्बोर्गिनी के बारे में जानते हैं।

ऑटोमोबिली आर्डेंट द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई पोस्ट में गोयल की न्यू लेम्बोर्गिनी को दिखाया गया है। इस कार की कीमत लगभग 4.6 करोड़ रुपए बताई जा रही है। लेम्बोर्गिनी हुराकन स्टेराटो एक सुपरकार और एक ऑफ-रोड व्हीकल का एक रियर कॉन्बिनेशन है, जो लेम्बोर्गिनी इंटीग्रेटेड व्हीकल डायनेमिक्स (LDVI) सिस्टम से लैस है। गोयल द्वारा ब्लू कलर में खरीदी गई यह लग्जरी कार तीन ड्राइव मोड स्पोर्ट, स्ट्राडा और रैली के साथ आती है।

ये भी पढ़ें:इस देसी SUV पर विदेशी ग्राहक ऐसे हुए फिदा, 50000 यूनिट का रिकॉर्ड बना दिया

लेम्बोर्गिनी हुराकन स्टेराटो में ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस (अपने स्टैंडर्ड वर्जन से 44mm अधिक), एल्युमीनियम फ्रंट अंडरबॉडी प्रोटेक्शन और रियर डिफ्यूजर जैसी खूबियां हैं। इसमें 5.2 लीटर का V10 इंजन मिलता है. ये इंजन 8000 rpm पर 602 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 6500 rpm पर 560 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। ये कार 3.4 सेकेंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। इस कार की टॉप स्पीड 260 kmph है। कार में 7-स्पीड डुअल क्लच गियरबॉक्स दिया गया है।

ये भी पढ़ें:कार की स्क्रीन पर ऐसे देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मुकाबला, जानिए डिटेल

दीपिंदर गोयल का कार कलेक्शन
दीपिंदर ने इससे पहले 9 करोड़ रुपए की बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी कूप खरीदी थी, जो साटन रेड रंग में फिनिश की गई W12 मुलिनर एडिशन मॉडल थी। उनके पास येलो कलर की एक और बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी W12, भारत की पहली ग्राहक-डिलीवरी वाली एस्टन मार्टिन DB12, एक रोसो कोर्सा रेड फेरारी रोमा कूप और कुछ पोर्श और एक BMW M8 कॉम्पिटिशन जैसी कारें भी हैं। इन सभी कारों की कीमतें कराड़ों रुपए में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें