जोमैटो ने ₹8500 करोड़ के फंड का किया इंतजाम, ₹300 तक जा सकता है शेयर का भाव
- कारोबारी दिन जोमैटो के शेयर 2.31% की गिरावट के साथ 279.50 रुपये पर बंद हुए। यह बिकवाली ऐसे समय में देखने को मिली जब कंपनी ने पात्र संस्थागत निवेशकों को इक्विटी शेयर बेचकर 8,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
Zomato share price: शेयर बाजार में तूफानी तेजी के बीच बीते शुक्रवार को ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने वाली कंपनी जोमैटो के शेयरों को बेचने की होड़ सी लग गई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन जोमैटो के शेयर 2.31% की गिरावट के साथ 279.50 रुपये पर बंद हुए। यह बिकवाली ऐसे समय में देखने को मिली जब कंपनी ने पात्र संस्थागत निवेशकों को इक्विटी शेयर बेचकर 8,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
बता दें कि 24 सितंबर 2024 को शेयर की कीमत 298.20 रुपये के स्तर पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। पिछले साल 12 दिसंबर को शेयर की कीमत 114.25 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।
252.62 रुपये प्रति शेयर पर फंडिंग
जोमैटो ने शेयर बाजार को बताया कि उसके बोर्ड की पूंजी जुटाने वाली समिति ने पात्र संस्थागत खरीदारों को 252.62 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 33.65 करोड़ शेयर आवंटित करने को मंजूरी दी है। ये शेयर निवेशकों को निचले मूल्य से 5 प्रतिशत छूट के साथ जारी किये। इस तरह कुल 8,500 करोड़ रुपये जुटाये गए। जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने इससे पहले बताया था कि पूंजी जुटाने की प्रस्तावित योजना का मकसद कंपनी के बहीखाते को मजबूत करना है।
जोमैटो के शेयर का हाल
घरेलू ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की शिवांगी सारदा ने जोमैटो के शेयर के लिए टारगेट प्राइस दिया है। उन्होंने कहा कि शेयर को निवेशक अगले 2-3 सप्ताह में 300 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी कर सकते हैं।
कैसे रहे तिमाही नतीजे
जोमैटो लिमिटेड ने जुलाई-सिंतबर तिमाही में 176 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। इस अवधि में कंपनी का परिचालन राजस्व 4,799 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान उसका कुल व्यय 4,783 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 3,039 करोड़ रुपये था। जोमैटो ने कहा कि सितंबर तिमाही और पहली छमाही के उसके परिणामों की तुलना अन्य तिमाहियों और छमाही नतीजों से नहीं की जा सकती है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।