Hindi Newsऑटो न्यूज़ZELIO Ebikes Launches X-MEN 2.0 Low Speed Electric Scooter in Four Variants

सिंगल चार्ज में 100km की रेंज, मार्केट में आया गजब का नया ई-स्कूटर X-MEN 2.0

ज़ेलियो ई-बाइक्स ने 4 वैरिएंट में X-MEN 2.0 लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 71,500 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इस ईवी की रेंज 100km है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 11:59 PM
share Share

ज़ेलियो ईबाइक्स ने अपने लोकप्रिय X-MEN सीरीज के ए़डवांस वैरिएंट X-MEN 2.0 को लॉन्च कर दिया है। ये मॉडल कई बेहतरीन फीचर्स से लोडेड है और इसकी रेंज 100km है। X-MEN 2.0 को सिटी राइडर्स की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जिसमें स्कूल और कॉलेज के छात्र, ऑफिस जाने वाले लोग और अन्य शहर में यात्रा करने वाले लोग शामिल हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:शोरूम पहुंचने लगी नई मारुति डिजायर, देखने को लग रहा लोगों का ताता

X-MEN 2.0 चार विभिन्न वैरिएंट्स में उपलब्ध है। आइए इसकी प्राइस डिटेल पर एक नजर डालते हैं।

लीड-एसिड बैटरी वैरिएंट

● 60V 32AH: कीमत 71,500 रुपये

● 72V 32AH: कीमत रु. 74,000

लिथियम-आयन बैटरी वैरिएंट

● 60V 30AH: कीमत 87,500 रुपये

● 74V 32AH: कीमत 91,500 रुपये

100 किमी. तक की रेंज

X-MEN 2.0 शानदार प्रदर्शन प्रदान करता है, जिसमें 25 किमी/घंटा की अधिकतम स्पीड और एक बार चार्ज करने पर 100 किमी. तक की रेंज है। इसका 60/72V BLDC मोटर प्रति चार्ज केवल 1.5 यूनिट बिजली की खपत करता है। 90 किलोग्राम के कुल वजन और 180 किलोग्राम की लोडिंग क्षमता के साथ X-MEN 2.0 को डेली राइड की डिमांड को पूरा करने के लिए बनाया गया है।

चार्जिंग का टाइम

चार्जिंग का टाइम बैटरी प्रकार के आधार पर अलग-अलग है, जिसमें लिथियम-आयन मॉडल को पूरा चार्ज होने में 4-5 घंटे लगते हैं और लीड-एसिड मॉडल को 8-10 घंटे लगते हैं। यह स्कूटर 4 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें हरा, सफेद, सिल्वर और लाल कलर ऑप्शन शामिल हैं।

कई एडवांस फीचर्स से लैस

X-MEN 2.0 को एडवांस फीचर्स से लैस किया गया है। इसमें फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक, फ्रंट में अलॉय व्हील्स और पीछे हब मोटर दिया गया है, जो बेहतर कंट्रोल और सेफ्टी प्रदान करती है। स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर हैं।

ये भी पढ़ें:25kmpl का माइलेज देने वाली मारुति स्विफ्ट पर आया बंपर डिस्काउंट ऑफर

अतिरिक्त फीचर्स

अतिरिक्त फीचर्स की बात करें तो इसमें एंटी-थेफ्ट अलार्म, सेंट्रल लॉकिंग, रिवर्स गियर, पार्किंग स्विच, ऑटो-रिपेयर स्विच, यूएसबी चार्जर और डिजिटल डिस्प्ले शामिल हैं। इन प्रभावशाली फीचर्स के साथ ज़ेलियो लीड-एसिड और लिथियम-आयन बैटरी वैरिएंट दोनों के लिए 1 साल या 10,000 किलोमीटर की व्यापक वारंटी भी प्रदान करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें