Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki New Swift Discount Offers up to Rs 84000 in November 2024 check details

25kmpl का माइलेज देने वाली मारुति स्विफ्ट पर आया बंपर डिस्काउंट, स्टॉक खत्म होने से पहले उठा लो

नवंबर 2024 में मारुति स्विफ्ट पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप इसे सस्ते में लेना चाहते हैं, तो स्टॉक खत्म होने से पहले फटाफट इसे बुक कर लीजिए। स्विफ्ट पेट्रोल AMT का माइलेज 25.75kmpl है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 03:58 AM
share Share
Follow Us on

अगर आप मारुति सुजुकी की स्विफ्ट कार खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि नवंबर 2024 में कंपनी इस कार पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रही है। मारुति की स्विफ्ट पेट्रोल AMT का माइलेज 25.75 किलामीटर प्रति लीटर है। नवंबर 2024 में मारुति की न्यू स्विफ्ट पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर की बात करें तो इस कार पर ग्राहक अभी कुल मिलाकर 84,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। आइए नीचे दिए गए चार्ट के माध्यम से इस डिस्काउंट ऑफर की डिटेल जानते हैं।

ये भी पढ़ें:New vs Old Maruti Dzire: पॉइंट्स वाइज जानिए नई मारुति डिजायर के 5 बड़े बदलाव
नवंबर 2024 में मारुति स्विफ्ट पर डिस्काउंट
डिस्काउंट टाइपडिस्काउंटनोट
स्विफ्ट पेट्रोल-ऑटोमैटिक (ZXI & ZXI Plus)
कैश डिस्काउंटRs. 50,000-
एडिशनल डिस्काउंटRs. 19,000-
एक्सचेंज बोनसRs. 15,000-
टोटलRs. 84,000अधिकतम डिस्काउंट
स्विफ्ट पेट्रोल-ऑटोमैटिक (VXI & VXI (O))
कैश डिस्काउंटRs. 25,000-
एडिशनल डिस्काउंटRs. 19,000-
एक्सचेंज बोनसRs. 15,000-
फेस्टिव डिस्काउंटRs. 5,000-
टोटलRs. 59,000अधिकतम डिस्काउंट
स्विफ्ट पेट्रोल-मैनुअल (ZXI & ZXI Plus)
कैश डिस्काउंटRs. 45,000-
एडिशनल डिस्काउंटRs. 19,000-
एक्सचेंज बोनसRs. 15,000-
टोटलRs. 79,000अधिकतम डिस्काउंट
स्विफ्ट पेट्रोल-मैनुअल (VXI & VXI (O))
कैश डिस्काउंटRs. 20,000-
एडिशनल डिस्काउंटRs. 19,000-
एक्सचेंज बोनसRs. 15,000-
टोटलRs. 54,000अधिकतम डिस्काउंट
स्विफ्ट पेट्रोल-मैनुअल (LXI)
कैश डिस्काउंटRs. 20,000-
एडिशनल डिस्काउंटRs. 9,000-
एक्सचेंज बोनसRs. 15,000-
टोटलRs. 44,000अधिकतम डिस्काउंट
स्विफ्ट CNG (Except ZXI)
एडिशनल डिस्काउंटRs. 20,000-
एक्सचेंज बोनसRs. 15,000-
टोटलRs. 35,000अधिकतम डिस्काउंट
स्विफ्ट CNG (BLITZ EDITION VXI & VXI (O))
एडिशनल डिस्काउंटRs. 15,000-
एक्सचेंज बोनसRs. 15,000-
टोटलRs. 30,000 + ₹39,500 की फ्री किटअधिकतम डिस्काउंट
स्विफ्ट पेट्रोल-ऑटोमैटिक (BLITZ EDITION VXI & VXI (O))
एडिशनल डिस्काउंटRs. 14,000-
एक्सचेंज बोनसRs. 15,000-
टोटलRs. 29,000 + ₹39,500 की फ्री किटअधिकतम डिस्काउंट
स्विफ्ट पेट्रोल-मैनुअल (BLITZ EDITION VXI & VXI (O))
एडिशनल डिस्काउंटRs. 14,000-
एक्सचेंज बोनसRs. 15,000-
टोटलRs. 29,000 + ₹39,500 की फ्री किटअधिकतम डिस्काउंट
स्विफ्ट पेट्रोल-मैनुअल (BLITZ EDITION LXI)
एडिशनल डिस्काउंटRs. 4,000-
एक्सचेंज बोनसRs. 15,000-
टोटलRs. 19,000 + ₹49,500 की फ्री किटअधिकतम डिस्काउंट

कीमत कितनी है?

2024 मारुति स्विफ्ट कार की कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरु होती है और 9.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

इंजन पावरट्रेन

मारुति स्विफ्ट के न्यू मॉडल में नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 82ps की पावर और 112nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।

ये भी पढ़ें:नई मारुति डिजायर, होंडा अमेज और हुंडई ऑरा में कौन दमदार, फीचर में कौन है नंबर-1?

माइलेज कितना है?

मारुति स्विफ्ट पेट्रोल मैनुअल के माइलेज की बात करें तो इसका माइलेज 24.8 किमी. प्रति लीटर है। वहीं, स्विफ्ट पेट्रोल AMT का माइलेज 25.75 किमी. प्रति लीटर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें