यामाहा ने अपने इन 3 मॉडलों को किया अपडेट, अब मिलेंगे कई कलर ऑप्शन और फीचर्स; यहां चेक करें सारी डिटेल
यामाहा ने अपने 3 मॉडलों MT 15 V2, Fascino और Ray ZR को अपडेट किया है। अब इन तीनों मॉडलों के लिए कई कलर ऑप्शन और फीचर्स मिलते हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स चेक करते हैं।
इंडिया यामाहा मोटर ने अपने 'द कॉल ऑफ द ब्लू' ब्रांड कैंपेन के तहत MT-15 V2, Fascino और Ray ZR मॉडलों के लिए अपडेट पेश किया है। यामाहा MT-15 ग्राहकों के लिए कंपनी ने साइबर ग्रीन कलर ऑप्शन पेश किया है। इसके अलावा ग्राहक अब सियान स्टॉर्म DLX कलर ऑप्शन में ग्राफिकल अपडेट कर सकते हैं।
इस अपडेट के बीच MT-15 V2 DLX मॉडल में अब कई ऐसी फीचर्स मिलते हैं, जो पैसेंजर्स के लिए सेफ्टी और फीचर्स को जोड़ते हैं। मौजूदा पसंदीदा जैसे डार्क मैट ब्लू, मेटालिक ब्लैक, आइस फ्लुओ वर्मिलियन, रेसिंग ब्लू और मेटालिक ब्लैक उपलब्ध रहेंगे।
इस साल की शुरुआत में यामाहा ने भारत में अपनी MT-15 मोटरसाइकिलों के लिए एक कलर ऑप्शन लॉन्च करने की घोषणा की थी। वहीं , अब ये 1.44 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उपलब्ध है। खरीदार अब अपने पसंदीदा कलर के साथ अपनी बाइक को चुन सकते हैं।
Fascino 125 Fi हाइब्रिड लाइनअप को डिस्क और ड्रम वैरिएंट के लिए बिल्कुल नए सियान ब्लू, मैट कॉपर, सिल्वर और मेटालिक व्हाइट कलर स्कीम की शुरूआत के साथ अपडेट भी प्राप्त हुआ है। ये अतिरिक्त मौजूदा डार्क मैट ब्लू, कूल ब्लू मेटालिक और विविड रेड ऑप्शन के पूरक हैं, जो ग्राहकों को 2024 के लिए कई नए ऑप्शन प्रदान करते हैं। इसके अलावा फैसिनो में ड्रम वैरिएंट को एक बिल्कुल नया मेटालिक ब्लैक शेड मिलता है।
रे ZR 125 Fi हाइब्रिड मॉडल के लिए यामाहा ने डिस्क और ड्रम वैरिएंट के लिए सियान ब्लू कलर अपडेट पेश किया है। रे ZR के शौकीनों के लिए मैटेलिक ब्लैक, मैट रेड, रेसिंग ब्लू और डार्क मैट ब्लू कलर उपलब्ध हैं। स्ट्रीट रैली वैरिएंट मैट कॉपर, मैट ब्लैक और लाइट ग्रे वर्मिलियन जैसे कलर ऑप्शन के साथ अपनी अपील बरकरार रखता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।