देश की इन नई बाइक्स पर टूट पड़े लोग, पिछले एक साल में हुई बंपर बिक्री; FY24 सेल्स में आई 9.30 की ग्रोथ
पिछले एक साल में बाइक्स की बंपर बिक्री हुई है। भारत में दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले फाइनेंशियल इयर की तुलना में FY24 में 9.30 प्रतिशत ज्यादा रही है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
भारत में दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले फाइनेंशियल इयर की तुलना में FY24 में 9.30 प्रतिशत ज्यादा रही। FY24 में पूरे भारत में दोपहिया वाहनों की 1,75,17,173 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले फाइनेंशियल इयर में दर्ज 1,60,27,411 यूनिट से ज्यादा थीं। FADA ने कहा है कि आर्थिक चिंताओं, चुनावी अनिश्चितताओं और तीव्र प्रतिस्पर्धा के बावजूद दोपहिया वाहन सेगमेंट ने खास रूप से प्रीमियम और इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी देखी गई।
FADA ने दोपहिया वाहनों की रिटेल बिक्री संख्या में इस वृद्धि का श्रेय ICE और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बढ़ी हुई उपलब्धता को दिया। बता दें कि पिछले दिनों कई टू-व्हीलर कंपनियों ने नई मोटरसाइकिल और स्कूटरों को लॉन्च किया है।
EV की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि
FADA ने कहा कि इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बाजार हिस्सेदारी पहली बार बढ़कर 9.12 प्रतिशत हो गई। इसमें दावा किया गया कि 31 मार्च को FAME 2 सब्सिडी की समाप्ति के परिणामस्वरूप EV की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि हुई, क्योंकि कस्टूमर ऑफर और सब्सिडी खत्म होने से पहले इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने को लोगों की भीड़ टूट पड़ी।
FY24 में 9% की वृद्धि
दोपहिया वाहनों की बिक्री के बारे में बोलते हुए FADA अध्यक्ष ने कहा कि FY24 में इस सेगमेंट में 9 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जो कि बढ़ी हुई मॉडल उपलब्धता, नए मॉडल और पॉजिटिव मार्केट रिएक्शन समेत कारकों से इंस्पायर है। उन्होंने कहा कि ईवी में वृद्धि और प्रीमियम सेगमेंट में रणनीतिक लॉन्च ने भी सप्लाई चैन और बढ़ती प्रतिस्पर्धा जैसी चुनौतियों पर काबू पाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।