बजट रखिए तैयार, भारत आने की तैयारी में यामाहा की ये धांसू बाइक; जानिए कब हो सकती है लॉन्च
यामाहा भारतीय मार्केट में अपनी धांसू मोटरसाइकिल टेनेरे 700 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2025 में इस बाइक को शोकेस किया था।

यामाहा भारतीय मार्केट में अपनी धांसू मोटरसाइकिल टेनेरे 700 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2025 में इस बाइक को शोकेस किया था। रिपोर्टों के अनुसार, कंपनी ने पिछले साल ही इस बाइक पर काम शुरू कर दिया था। हालांकि, कंपनी ने इसपर कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, इस बाइक को CBU रूट के जरिए भारत में बेचा जाएगा।
कुछ ऐसा है पावरट्रेन
मोटरसाइकिल के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 689cc पैरेलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। बाइक का इंजन 72bhp की अधिकतम पावर और 68Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Kawasaki KX450
₹ 8.59 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Kawasaki KLX 450R
₹ 8.99 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

KTM 250 SX-F
₹ 9.58 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Kawasaki KX 250
₹ 7.99 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

KTM 85 SX
₹ 6.69 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
धांसू हैं बाइक के फीचर्स
फीचर्स के तौर पर बाइक में 6.3 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। यामाहा टेनेरे 700 दो राइडिंग मोड यानी स्पोर्ट और एक्सप्लोरर के साथ-साथ एक ऑन/ऑफ ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ आता है। अगर सब सही रहा तो इस साल के अंत तक यामाहा टेनेरे 700 भारतीय सड़कों पर दौड़ सकती है। उम्मीद की जा रही है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 14-15 लाख रुपये होगी।
बाइक में है डुअल डिस्क ब्रेक
दूसरी ओर हार्डवेयर की बात करें तो बाइक में आगे की तरफ पूरी तरह से एडजस्टेबल 43mm USD फोर्क्स हैं। जबकि पीछे की तरफ प्रीलोड और रिबाउंड डंपिंग एडजस्टमेंट के साथ मोनो-शॉक है। वहीं, 21-इंच के फ्रंट और 18-इंच के रियर वायर-स्पोक रिम्स पर चलने वाली इस बाइक में दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।