Hindi Newsऑटो न्यूज़hero xpulse 210 and xtreme 250r booking will start from 20 march

हीरो Xpulse 210 और Xtreme 250R की बुकिंग डेट का हुआ ऐलान, इस दिन से दे सकेंगे ऑर्डर

हीरो ने Xpulse 210 और Xtreme 250R की बुकिंग डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2025 में Xpulse 210 को 1.76 लाख और Xtreme 250R को 1.80 लाख रुपये में लॉन्च किया था।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 March 2025 02:55 PM
share Share
Follow Us on
हीरो Xpulse 210 और Xtreme 250R की बुकिंग डेट का हुआ ऐलान, इस दिन से दे सकेंगे ऑर्डर

हीरो मोटोकॉर्प ने हाल में ही लॉन्च हुए Xpulse 210 और Xtreme 250R की बुकिंग डेट का ऐलान कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2025 में हीरो Xpulse 210 को 1.76 लाख और Xtreme 250R को 1.80 लाख रुपये में लॉन्च किया है। पहले दोनों बाइक्स के लिए बुकिंग फरवरी जबकि डिलीवरी मार्च से शुरू होनी थी। हालांकि, हीरो अब Xpulse 210 और Xtreme 250R की बुकिंग 20 मार्च, 2025 से शुरू करने जा रही है। जबकि डिलीवरी मार्च के अंत या अप्रैल में शुरू हो सकती है।

ये भी पढ़ें:इस कंपनी की बाइक छोड़ स्कूटरों पर टूटे लोग, अकेले 41% मार्केट हथिया ली

कुछ ऐसे हैं Xpulse 210 के फीचर्स

हीरो एक्सपल्स 210 में 210cc का इंजन दिया गया है जो 24.26bhp की अधिकतम पावर और 20.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि बाइक में RSU टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, डिस्क ब्रेक, डुअल-चैनल ABS और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, बाइक में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और नेविगेशन के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है।

ये भी पढ़ें:80000 से ज्यादा लोगों ने फिर खरीदी रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल, देखें डिटेल्स

कुछ ऐसा है 250R का इंजन

दूसरी ओर Xtreme 250R में यूनिक हेडलैंप डिजाइन, गोल्डन फिनिश में USD फोर्क्स, स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट्स, अपस्वेप्ट एग्ज़्हॉस्ट और रियर टायर हगर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, बाइक में 249.03cc, का सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन है जो 30bhp की अधिकतम पावर और 25Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें