टेस्ला की निकली अकड़! कीमत घटाकर भी कुछ नहीं हो रहा, इलेक्ट्रिक कार मार्केट पर तेजी से कब्जा जमा रही ये कंपनी
BYD ने टेस्ला की अकड़ निकाल दी है। चीन में कीमत घटाकर भी टेस्ला BYD से आगे नहीं निकल पा रही है। इलेक्ट्रिक कार बेचने में BYD बहुत कम अंतर से टेस्ला से थोड़ा सा पीछे है।
दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला (Tesla) की बिक्री धीमी हो गई है, जबकि चीनी कंपनी BYD ने तेजी पकड़ ली है। BYD ने दूसरी तिमाही में अपनी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में 21% की बढ़ोतरी दर्ज की, जिससे टेस्ला से अंतर काफी कम हो गया है। BYD ने अप्रैल से जून की तिमाही में 426,039 इलेक्ट्रिक कारें बेची हैं। यह टेस्ला की दूसरी तिमाही में बेची गई 443,956 कारों से लगभग 18,000 कम है, लेकिन पिछली तिमाही के 86,000 यूनिट से काफी कम है।
टेस्ला की धीमी स्पीड
टेस्ला की दूसरी तिमाही की बिक्री में 4.8% की गिरावट आई है। यह गिरावट चीन में कड़ी प्रतिस्पर्धा और नए मॉडल की कमी के कारण हुई है। जून 2024 में टेस्ला ने चीन में 71,007 कारें बेची हैं, जो पिछले साल की तुलना में 24.2% कम है।
चीन में टेस्ला को BYD और अन्य चीनी इलेक्ट्रिक कार कंपनियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। टेस्ला ने अपने सबसे लोकप्रिय मॉडल Model Y के उत्पादन में कमी की है, क्योंकि डिमांड में गिरावट आई है।
कीमत में कटौती
टेस्ला ने अपनी कारों की कीमतों में कमी की है, जिससे कुछ समय के लिए बिक्री में सुधार हुआ है, लेकिन यह इसका परमानेंट सॉल्यूशन नहीं है। चीन में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है।
टेस्ला को बदलनी पड़ेगी रणनीति
BYD और अन्य चीनी इलेक्ट्रिक कार कंपनियों से टेस्ला को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है। टेस्ला को नए मॉडल लाने की जरूरत है, जो चीन के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा कर सकें। टेस्ला को अपनी रणनीति में बदलाव करने की जरूरत है, ताकि वह चीन में अपनी बिक्री में गिरावट को रोक सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।