Hindi Newsऑटो न्यूज़world best mileage motorcycle launched in 2024 in india

दुनिया की सबसे ज्यादा माइलेज वाली मोटरसाइकिल, भारत ने लॉन्च करके दुनिया को दिखाया अपना दम

  • बजाज ऑटो के लिए ये साल बेहद खास रहा है। कंपनी ने दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल लॉन्च करके इंडस्ट्री के लिए नया इतिहास लिखा है। दरअसल, बजाज ने इस साल फ्रीडम 125 लॉन्च की है, जो पेट्रोल और CNG दोनों से चलती है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Dec 2024 04:36 PM
share Share
Follow Us on

बजाज ऑटो के लिए ये साल बेहद खास रहा है। कंपनी ने दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल लॉन्च करके इंडस्ट्री के लिए नया इतिहास लिखा है। दरअसल, बजाज ने इस साल फ्रीडम 125 लॉन्च की है, जो पेट्रोल और CNG दोनों से चलती है। इसके नाम पर कुछ कंट्रोवर्सी भी हुई जिसके बाद इसके नाम में NG04 भी जोड़ना पड़ा। ये दुनिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल भी है। ये पहली ऐसी मोटरसाइकिल है जिसका माइलेज 100Km तक है। इस मोटरसाइकिल में 2 किलोग्राम का CNG टैंक मिलता है। कंपनी इस साल अपने पोर्टफोलियो में CNG मॉडल शामिल कर सकती है।

फ्रीडम 125 CNG के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

बजाज फ्रीडम में 125cc सिंगल-सिलिंडर इंजन है जो पेट्रोल और CNG दोनों पर चल सकता है। इंजन 9.5 PS और 9.7 Nm का पीक टॉर्क देता है। इस मोटसाइसिकल में CNG सिलेंडर को सीट के नीचे फिट किया गया है। ये CNG सिलेंडर इस तरह फिट किया गया है कि ये बिल्कुल भी दिखाई नहीं देता। इसमें 2KG का CNG सिलेंडर और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है। ये 100Km का माइलेज देती है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Benling India Kriti

Benling India Kriti

₹ 56,940 - 66,121

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Benling India Aura

Benling India Aura

₹ 73,000 - 1.22 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Benling India Falcon

Benling India Falcon

₹ 62,200 - 71,248

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
HCD India NPS Cargo

HCD India NPS Cargo

₹ 80,850 - 1.01 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Ola Electric S1 Z

Ola Electric S1 Z

₹ 59,999 - 64,999

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Yulu Wynn

Yulu Wynn

₹ 55,555

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:ये है बाजार को 'कैप्चर' करने वाली SUV, 11 महीने में 1.87 लाख घरों तक पहुंच गई

कंपनी के मुताबिक इसमें 125cc सेगमेंट की सबसे बड़ी सीट मिलती है। जिसकी ऊंचाई 785 मिमी है। ये सीट इतनी लंबी कि 2 लोग तो बड़े ही आराम से बैठ सकते हैं। इसमें मजबूत रोबस ट्रेलेस फ्रेम दी हैं। मोटरसाइकिल में LED हेडलैम्प के साथ डुअल कलर ग्राफिक्स मिलते है। जिससे ये देखने में बेहद अट्रैक्टिव हो जाती है।

इस मोटरसाइकिल के 11 सेफ्टी टेस्ट किए गए हैं। कंपनी ने इसे 7 कलर्स में लॉन्च किया है। लॉन्चिंग के साथ इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इसे ऑनलाइन या फिर कंपनी के डीलर के पास जाकर भी बुक कर सकते हैं। सबसे पहले इसकी डिलीवरी महाराष्ट्र और गुजरात में शुरू होगी। वहीं, अगले क्वार्टर से देशभर में मिलेगी।

ये भी पढ़ें:कैसी थी मनमोहन सिंह की मारुति 800, जिसके सामने BMW भी नजर आती थी फीकी?

इस मोटरसाइकिल को 3 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें NG04 Drum, NG04 Drum LED और NG04 Disc LED शामिल हैं। इसके NG04 Drum की एक्स-शोरूम कीमत 89,997 रुपए, NG04 Drum LED की एक्स-शोरूम कीमत 95,002 रुपए और NG04 Disc LED की एक्स-शोरूम कीमत 109,997 रुपए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें