Hindi Newsऑटो न्यूज़Wagonr, Swift, Baleno, Fronx, Brezza Maruti Sales Breakup August 2024

स्विफ्ट, वैगनआर, बलेनो या डिजायर नहीं... बल्कि इस बार ये SUV पड़ी मारुति के 16 मॉडल पर भारी; पहली बार बनी नंबर-1

  • मारुति सुजुकी इंडिया की अगस्त सेल्स का ब्रेकअप डेटा सामने आ गया है। कंपनी भारतीय बाजार में कुल 17 मॉडल बेच रहा है। इसमें हैचबैक से लेकर SUV, सेडान और MPV शामिल हैं। कंपनी के लिए पिछला महीना शानदार रहा है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 04:18 PM
share Share
Follow Us on

मारुति सुजुकी इंडिया की अगस्त सेल्स का ब्रेकअप डेटा सामने आ गया है। कंपनी भारतीय बाजार में कुल 17 मॉडल बेच रहा है। इसमें हैचबैक से लेकर SUV, सेडान और MPV शामिल हैं। कंपनी के लिए पिछला महीना शानदार रहा है। दरअसल, लंबे समय का बाद उसकी कार ने टॉप पोजीशन हासिल की है। देश की टॉप-10 कारों की लिस्ट में मारुति की सबसे ज्यादा 6 कार शामिल रहीं। वहीं, पहली दो पोजीशन पर ब्रेजा और अर्टिगा रहीं। कंपनी के लिए 8 कार ऐसी रहीं जिनकी 10-10 हजार से ज्यादा यूनिट बिकीं। उसके लिए ब्रेजा जहां बेस्ट सेलर रही। तो इनविक्टो लिस्ट में आखिरी रही। चलिए मारुति की सेल्स ब्रेकअप पर नजर डालते हैं।

मारुति सुजुकी इंडिया कार सेल्स अगस्त 2024
मॉडलयूनिट
ब्रेजा19,190
अर्टिगा18,580
वैगनआर16,450
स्विफ्ट12,844
बलेनो12,485
फ्रोंक्स12,387
ईको10,985
डिजायर10,627
ग्रैंड विटारा9,021
ऑल्टो K108,546
सेलेरियो3,181
XL62,740
इग्निस2,464
एस-प्रेसो2,102
सियाज707
जिम्नी592
इनविक्टो174
टोटल143,075

मारुति सुजुकी इंडिया कार की अगस्त सेल्स की बात करें तो ब्रेजा की 19,190 यूनिट, अर्टिगा की 18,580 यूनिट, वैगनआर की 16,450 यूनिट, स्विफ्ट की 12,844 यूनिट, बलेनो की 12,485 यूनिट, फ्रोंक्स की 12,387 यूनिट, ईको की 10,985 यूनिट, डिजायर की 10,627 यूनिट, ग्रैंड विटारा की 9,021 यूनिट, ऑल्टो K10 की 8,546 यूनिट, सेलेरियो की 3,181 यूनिट, XL6 की 2,740 यूनिट, इग्निस की 2,464 यूनिट, एस-प्रेसो की 2,102 यूनिट, सियाज की 707 यूनिट, जिम्नी की 592 यूनिट और इनविक्टो की 174 यूनिट बिकीं। इस तरह कंपनी ने कुल 143,075 यूनिट बेचीं।

ये भी पढ़ें:सफारी, नेक्सन, हैरियर समेत 7 कारों पर भारी पड़ा ये मॉडल; कर्व भी रही फिसड्डी!

मारुति ब्रेजा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

ब्रेजा में न्यू जेनरेशन K-सीरीज 1.5- डुअल जेट WT इंजन दिया है। ये स्मार्ट हाईब्रिट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। ये इंजन 103hp का पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसकी फ्यूल इफीशियंसी भी बढ़ गई है। न्यू ब्रेजा का मैनुअल वैरिएंट 20.15 kp/l और ऑटोमैटिक वैरिएंट 19.80 kp/l का माइलेज देगा।

इसमें 360 डिग्री कैमरा मिलता है। ये कैमरा बेहद हाईटेक और मल्टी इन्फॉर्मेशन देने वाला कैमरा है। इस कैमरा को कार के 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कनेक्ट किया जाएगा। इसे सुजुकी और टोयोटा दोनों ने मिलकर तैयार किया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट करता है। इस कैमरा की खास बात ये है कि कार के अंदर बैठकर ही कार के चारों तरफ के विजुअल स्क्रीन पर देख पाएंगे।

ये भी पढ़ें:फॉर्च्यूनर, रुमियन, ग्लैंजा को छोड़... इस कार के पीछे पड़े ग्राहक; बनी नंबर-1

कार में पहली बार वायरलेस चार्जिंग डॉक भी दिया गया है। इस डॉक की मदद से आप वायरलेस स्मार्टफोन को आसानी से चार्ज कर पाएंगे। ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वहीं, इसमें ओवरहीट से बचने के लिए भी सेफ्टी का पूरा इंतजाम किया गया है। इसमें मारुति के कई कनेक्टिंग फीचर्स भी मिलेंगे। जो इस कॉम्पैक्ट SUV को बेहद शानदार और एडवांस्ड बनाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें