Hindi Newsऑटो न्यूज़Nexon, Safari, Punch, Curvv Tata Motors Sales Breakup August 2024

सफारी, नेक्सन, हैरियर, टियागो समेत 7 कारों पर भारी पड़ा ये मॉडल; लोगों ने फिर बनाया नंबर-1; कर्व भी रही फिसड्डी!

  • टाटा मोटर्स ने अपनी अगस्त 2024 सेल्स का ब्रेकअप डेटा जारी कर दिया है। टाटा के सेल्स में कर्व EV का नया नाम जुड़ गया है। हालांकि, कंपनी का पोर्टफोलियो बढ़ने के बाद भी सेल्स में मंथली डिग्रोथ रही है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 01:46 PM
share Share
Follow Us on

टाटा मोटर्स ने अपनी अगस्त 2024 सेल्स का ब्रेकअप डेटा जारी कर दिया है। टाटा के सेल्स में कर्व EV का नया नाम जुड़ गया है। हालांकि, कंपनी का पोर्टफोलियो बढ़ने के बाद भी सेल्स में मंथली डिग्रोथ रही है। दरअसल, कंपनी ने जुलाई में 44,727 गाड़ियां बेची थीं। जबकि अगस्त में ये आंकड़ा 44,142 यूनिट का रहा। खास बात ये है कि इस में कर्व की 3,455 यूनिट शामिल हैं। अब कंपनी के पास भारतीय बाजार में कुल 8 मॉडल हैं। इसमें ज्यादातर इलेक्ट्रिक भी हैं। टाटा के लिए एक बार फिर पंच सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। चलिए कंपनी की अगस्त सेल्स पर एक नजर डालते हैं।

टाटा मोटर्स सेल्स अगस्त 2024
मॉडलयूनिट
हैरियर1,892
नेक्सन12,289
टियागो4,733
अल्ट्रोज3,031
टिगोर1,148
सफारी1,951
पंच15,643
कर्व3,455
टोटल44,142

बात करें टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो की तो उसके पास हैरियर,नेक्सन, टियागो, अल्ट्रोज, टिगोर, सफारी, पंच और कर्व हैं। कंपनी ने पिछले महीने हैरियर की 1,892 यूनिट, नेक्सन की 12,289 यूनिट, टियागो की 4,733 यूनिट, अल्ट्रोज की 3,031 यूनिट, टिगोर की 1,148 यूनिट, सफारी की 1,951 यूनिट, पंच की 15,643 यूनिट और कर्व की 3,455 यूनिट बिकीं। इस तरह कंपनी ने इन सभी मॉडल की कुल 44,142 यूनिट बेचीं।

ये भी पढ़ें:फॉर्च्यूनर, रुमियन, ग्लैंजा को छोड़... इस कार के पीछे पड़े ग्राहक; बनी नंबर-1

टाटा पंच के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

टाटा पंच में 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है। टाटा पंच मैनुअल टांसमिशन में 18.97 kmpl और ऑटोमैटिक में 18.82 kmpl माइलेज देने में कैपेबिल है। पंच में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद है।

सेफ्टी के नजरिए से टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5 स्टार रेटिंग हासिल है। टाटा नेक्सन और टाटा अल्ट्रोज के बाद अब टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। ग्लोबल NCAP में टाटा पंच को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार रेटिंग (16,453) और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार रेटिंग (40,891) हासिल हुई है। बता दें कि पंच की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6,12,900 रुपए है।

ये भी पढ़ें:142, 113, 114... 3 महीने में इस कार को इतने ग्राहक मिले; लेकिन वेटिंग 12 महीने

पंच पर 15,000 रुपए का डिस्काउंट
इस महीने कंपनी पंच खरीदने पर ग्राहकों को 15,000 हजार रुपए तक का फायदा दे रही है। प्योर और प्योर रिदम वैरिएंट को छोड़कर, टाटा पंच के सभी वर्जन 15,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी इसके CNG वैरिएंट में सबसे ज्यादा फायदा दे रही है। वहीं, पेट्रोल वैरिएंट पर 13,000 रुपए तक के बेनिफिट्स मिलेंगे। ऐसे में आप भी इस महीने पंच खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब इसे खरीदने में देरी नहीं करना चाहिए। बता दें कि पंच की पिछले महीने 15,642 यूनिट बिकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें