Hindi Newsऑटो न्यूज़Kia Clavis new spy shots reveal fresh details

भारतीय सड़कों पर चुपके-चुपके दौड़ रही ये SUV, फिर भी पूरी डिटेल हो गई LEAK! पंच और एक्सटर का बनेगी ऑप्शन

  • किआ की न्यू क्लैविस (Clavis) SUV का भारतीय सरजमीं पर टेस्टिंग जारी है। कंपनी की तरफ से इसकी लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई डिटेल सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि इस ग्लोबल लॉन्च किया जाएगा।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 March 2024 01:31 PM
share Share
Follow Us on

किआ की न्यू क्लैविस (Clavis) SUV का भारतीय सरजमीं पर टेस्टिंग जारी है। कंपनी की तरफ से इसकी लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई डिटेल सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि इस ग्लोबल लॉन्च किया जाएगा। किआ इंडिया ने हाल ही मे भारत के लिए इसका ट्रेडमार्क कराया है। टेस्टिंग के दौरान ये पूरी तरह कपड़े में लिपटी हुई थी। जिससे इसका ज्यादातर डिजाइन छिपा हुआ था।

नए स्पाई शॉट्स में इसके सामने की तरफ LED DRLs, क्लैमशेल बोनट डिजाइन, फ्रंट डोर-माउंटेड ORVMs, डुअल-टोन रूफ रेल्स और एलॉय व्हील और एक शार्क-फिन एंटीना जैसी डिटेल सामने आ गई। वहीं, इसमें पीछे की विंडशील्ड के दोनों तरफ एल-शेप्ड की LED लाइटिंग, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप और नीचे बम्पर पर टेललाइट मुख्य एलिमेंट हैं।

ये भी पढ़ें:बजाज CNG मोटरसाइकिल की एकदम नई डिटेल आई सामने, कीमत-माइलेज से उठा पर्दा!

पिछले स्पाई शॉट्स के आधार पर क्लैविस B-SUV के इंटीरियर पैनोरमिक सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, डुअल-टोन अपहोल्स्ट्री, 360-डिग्री कैमरा और ADAS सूट से लैस होने की उम्मीद है। इसके अलावा इसमें दो 10.25-इंच स्क्रीन, 6 एयरबैग और वायरलेस चार्जिंग और मोबाइल कनेक्टिविटी दी जा सकती है।

Kia Clavis new spy shots reveal fresh details

क्लैविस में कई पावरट्रेन ऑप्शन मिल सकते हैं। एक्सटर की तरह इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल सकता है। जो 82 bhp और 114 nm आउटपुट देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड AMT से जोड़ा जा सकता है। इसके अलावा कंपनी ICE और हाइब्रिड के साथ EV में ला सकती है। कंपनी ईवी से पहले इंजन वाले मॉडल की बिक्री शुरू होने की उम्मीद है। किआ क्लैविस EV को ICE मॉडल के समान प्लेटफॉर्म पर तैयार कर सकती है।

ये भी पढ़ें:हर 14 मिनट में एक कार चोरी हो रही, चोरों की जमकर पसंद आ रहे मारुति की ये 3 मॉडल

हर साल 1 लाख यूनिट प्रोडक्शन का प्लान

किआ इंडिया सालाना इस SUV की करीब 1 लाख यूनिट का प्रोडक्शन करने की प्लानिंग कर रही है। जिसमें 80% यूनिट इंटरनल कॉम्बस्शन इंजन वाली यूनिट शामिल हैं। इसमें कुछ प्रतिशत एक्सपोर्ट भी शामिल रहेगा। माइक्रो SUV सेगमेंट में अभी टाटा पंच का एक तरफा दबदबा है। नवंबर में पंच की 14,383 यूनिट्स बिकी थीं। वहीं एक्सटर की 8,325 यूनिट बिकीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें