Hindi Newsऑटो न्यूज़Volkswagen Virtus has been the top selling sedan since May 2024

3 महीने में अचानक ही बढ़ गई इस सेडान की डिमांड, सेल्स में हुंडई वरना को छोड़ा पीछे; तगड़े डिस्काउंट ने कर दिया खेला!

  • भारतीय बाजार में वैसे तो सेडान कारों का मार्केट ठंडा होता जा रहा है। मिड-साइज SUV सेगमेंट की बढ़ती पॉपुलैरिटी का असर सेडान सेगमेंट पर सबसे ज्यादा हुआ है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 03:12 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय बाजार में वैसे तो सेडान कारों का मार्केट ठंडा होता जा रहा है। मिड-साइज SUV सेगमेंट की बढ़ती पॉपुलैरिटी का असर सेडान सेगमेंट पर सबसे ज्यादा हुआ है। इसके बाद भी कुछ कंपनियों के चुनिंदा मॉडल आज भी लोगों को पसंद आ रहे हैं। इस लिस्ट में मारुति, हुंडई, होंडा, फॉक्सवैगन, स्कोडा जैसी कंपनियों के नाम शामिल हैं। प्रीमियम सेडान सेगमेंट में हुंडई वरना अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हालांकि, मई 2024 से इस सेगमेंट में जिस कार का दबदबा तेजी से बढ़ा है उसका नाम फॉक्सवैगन वर्टूस है। ये सेडान अचानक से पहली पोजीशन पर आ गई है।

मई से जुलाई तक फॉक्सवैगन वर्टूस ने 4,932 यूनिट की बिक्री हुई है। इसी अवधि के दौरान हुंडई वरना की 4,225 यूनिट बिकी हैं। यानी वर्टूस की सेल्स 15 प्रतिशत ज्यादा रही है। फॉक्सवैगन वर्टूस की बिक्री में यह उछाल इस साल की शुरुआत से ही इस सेडान पर मिल रही भारी छूट की वजह से आया है। साथ ही, ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इस सेडान के कई नए वैरिएंट, स्पेशल एडिशन और अपडेट फीचर्स भी दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:थार Roxx का काउंटडाउन शुरू... कल मारेगी एंट्री, लेने से पहले देख लो डिटेल
फॉक्सवैगन वर्टूस सेल्स 2024
महीनासेल्स
फरवरी1,631
मार्च1,847
अप्रैल1,183
मई1,610
जून1,556
जुलाई1,766

फॉक्सवैगन वर्टूस की इस साल के आखिरी 6 महीने की सेल्स के आंकड़ों पर नजर डालें तो कंपनी ने फरवरी से जुलाई तक कुल 9593 यूनिट बेची हैं। कंपनी ने इसकी फरवरी में 1,631 यूनिट, मार्च में 1,847 यूनिट, अप्रैल में 1,183 यूनिट, मई में 1,610 यूनिट, जून में 1,556 यूनिट और जुलाई में 1,766 यूनिट बेचीं।

ये भी पढ़ें:मर्सिडीज चाहने वालों के लिए आ गया नया मॉडल, 230Km की रफ्तार से दौड़ेगी

फॉक्सवैगन वर्टूस की एक्स-शोरूम कीमतें 11.56 लाख रुपए से शुरू हैं। इसका टॉप-स्पेक वर्जन 19.41 लाख रुपए के साथ आता है। नए फीचर्स की बात करें तो वर्टूस में लॉन्च के बाद से ही पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, स्टैंडर्ड के तौर पर 6 एयरबैग्स और बेहतर ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं। इन तमाम फीचर्स की वजह से भी इस सेडान की बिक्री में उछाल आया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें