Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra Thar Roxx 5 Door To Debut Tomorrow In India

थार Roxx का काउंटडाउन शुरू... कल मारेगी ग्रैंड एंट्री, लेने से पहले देख लो डिटेल; मार्केट में मचाएगी तहलका!

  • महिंद्रा की नई थार रॉक्स की लॉन्चिंग का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। कंपनी इसे 15 अगस्त को लॉन्च करने वाली है। ये 5-डोर ऑफरोड SUV है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर के फोटो सामने आ चुके हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 11:36 AM
share Share
Follow Us on

महिंद्रा की नई थार रॉक्स की लॉन्चिंग का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। कंपनी इसे 15 अगस्त को लॉन्च करने वाली है। ये 5-डोर ऑफरोड SUV है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर के फोटो सामने आ चुके हैं। साथ ही, इसके एक्सटीरियर कलर्स की डिटेल भी सामने आ चुकी है। ऐसे में आप इस SUV को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब आपको इसके बारे में सभी बातें पता होना चाहिए। कल लॉन्चिंग के साथ इसकी कीमतों से पर्दा उठ जाएगा। ऐसे में आप इसके फीचर्स की डिटेल जानकार खरीदने का प्लान बना सकते हैं।

महिंद्रा थार रॉक्स 5-डोर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

1. हाई-टेक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
नए टीजर में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले नजर आ रहा है, जो इसे एकदम अलग बना रहा है। यह एडवांस्ड डिजिटल क्लस्टर ड्राइवर की उंगलियों पर ढेर सारी जानकारी देता है। जिससे यह सुनिश्चित होता है कि सभी आवश्यक डेटा आसानी से उपलब्ध हो। स्लीक और आधुनिक इंटरफेस से कस्टमाइज से ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी बेहतर होने की उम्मीद है।

2. बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
थार रॉक्स अपने बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ टेक-सेवी ड्राइवरों को प्रभावित करने के लिए तैयार है। यह हाई-रिजॉल्यूशन डिस्प्ले कनेक्टिविटी और एंटरटेनमेंट के लिए सेंटर हब के रूप में डिजाइन किया गया है, जो स्मार्टफोन, नेविगेशन और विभिन्न मल्टीमीडिया ऑप्शन के साथ इंटीग्रेशन प्रदान करता है। यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस और रिस्पॉन्सिव टच कंट्रोल इस फीचर को ड्राइवर और पैसेंजर दोनों के बीच पसंदीदा बना सकते हैं।

3. शानदार सॉफ्ट लेदर डैशबोर्ड
थार रॉक्स की प्रीमियम अपील में सॉफ्ट लेदर डैशबोर्ड भी शामिल है। यह शानदार टच न केवल गाड़ी की खूबसूरती को बढ़ाता है, बल्कि केबिन को एक लग्जरी एहसास भी देता है। डैशबोर्ड में इस्तेमाल की गई बेहतरीन कारीगरी और हाई क्वालिटी वाला मटेरियल, महिंद्रा की टॉप-टियर ड्राइविंग एक्सपीरियंस देने की प्रतिबद्धता को भी दिखाता है।

4. हरमन कार्डन म्यूजिक सिस्टम
म्यूजिक लवर्स को थार रॉक्स में हरमन कार्डन म्यूजिक सिस्टम शामिल होने से खुशी होगी। अपनी बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी के लिए मशहूर, हरमन कार्डन सिस्टम एक इमर्सिव और क्रिस्टल-क्लियर साउंड एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार है। लंबी रोड ट्रिप हो या शहर के ट्रैफ़िक से गुजरना हो, यह प्रीमियम ऑडियो सिस्टम सुनिश्चित करेगा कि हर ड्राइव के साथ हाई-फिडेलिटी म्यूजिक भी मिले।

5. पैनोरमिक सनरूफ
टीजर में थार रॉक्स के पैनोरमिक सनरूफ को भी हाइलाइट किया गया है, जो एक ऐसा फीचर है जो केबिन में हवादार और खुलापन लाता है। यह बड़ी सनरूफ प्राकृतिक रोशनी को इंटीरियर में आने देता है, जिससे एक खूबसूरत एनवायरमेंट कार के अंदर तैयार हो जाता है। यह आकाश और आसपास के इलाकों का एक बेहतरीन नजारा भी जिखाता है, जो विशेष रूप से सुंदर ड्राइव के दौरान समग्र ड्राइविंग अनुभव को बढ़ाता है।

6. वेंटिलेटिड सीटें
थार रॉक्स में पैसेंजर के आराम को प्राथमिकता दी गई है, जैसा कि वेंटिलेटेड सीटों के पता भी चल रहा है। इन सीटों को गर्म मौसम के दौरान भी यात्रियों को ठंडा और आरामदायक रखने के लिए डिजाइन किया गया है। वेंटिलेटेड फंक्शन यह सुनिश्चित करता है कि हवा प्रभावी ढंग से सर्कुलेट हो, लंबी यात्राओं के दौरान पैसेंजर को बैठने में कोई प्रॉब्लम नहीं हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें