स्कोडा की इस SUV के सिर सजा नंबर-1 का ताज, पीछे छूटे स्लाविया, कोडियाक; अकेले 53% मार्केट पर किया कब्जा
दिग्गज कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने बीते महीने यानी सितंबर में हुई बिक्री का डेटा रिलीज कर दिया है। एक बार फिर स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq) ने कंपनी की कार बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल किया।
दिग्गज कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने बीते महीने यानी सितंबर में हुई अपनी बिक्री का डेटा रिलीज कर दिया है। एक बार फिर स्कोडा कुशाक ने कंपनी की कार बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल किया। इस दौरान स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq) ने 1,767 यूनिट कार की बिक्री की। हालांकि, इस दौरान सालाना आधार पर स्कोडा कुशाक की बिक्री में 21.81 पर्सेंट की सालाना गिरावट देखी गई। इसके बावजूद भी कंपनी की कुल कार बिक्री में अकेले स्कोडा कुशाक का मार्केट शेयर 53.53 पर्सेंट रहा। आइए जानते हैं बीते महीने हुई स्कोडा के सभी कारों की बिक्री के बारे में विस्तार से।
सिर्फ 3 यूनिट बिकी स्कोडा सुपर्ब
दूसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में स्कोडा स्लाविया रही। स्कोडा स्लाविया ने इस दौरान कुल 1,391 यूनिट कार की बिक्री की। हालांकि, इस दौरान स्कोडा स्लाविया की बिक्री में सालाना आधार पर 12.02 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। बता दें कि इस दौरान कंपनी की कुल कार बिक्री में स्कोडा स्लाविया का मार्केट शेयर 42.14 पर्सेंट रहा। वहीं, बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर स्कोडा कोडियाक रही। स्कोडा कोडियाक ने बीते महीने कुल 140 यूनिट कार की बिक्री की। हालांकि, इस दौरान सालाना आधार पर स्कोडा कोडियाक की बिक्री में 26.70 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। जबकि बीते महीने स्कोडा सुपर्ब को सिर्फ 3 ग्राहक मिले।
5-स्टार सेफ्टी रेटिंग से लैस है कार
बता दें कि कंपनी के 2 सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल स्कोडा कुशाक और स्कोडा स्लाविया, दोनों को फैमिली सेफ्टी के लिए ग्लोबल NCAP ने क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग दी है। दोनों मॉडलों में सेफ्टी के लिए ईएससी, मल्टी कोलिजन ब्रेकिंग सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम , ब्रेक असिस्ट और ट्रैक्शन कंट्रोल शामिल दिया गया है। बता दें कि पहले से ही हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस और हुंडई एलिवेट जैसे मॉडल में स्टैंडर्ड 6-एयरबैग दिया गया है। भारतीय मार्केट में स्कोडा कुशाक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 18.79 लाख रुपये तक है। जबकि स्कोडा स्लाविया की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.69 लाख रुपये से लेकर 18.69 लाख रुपये तक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।