₹2 लाख से ज्यादा का डिस्काउंट भी नहीं बढ़ा सका इस धांसू SUV का सेल्स, बीते महीने मिले सिर्फ 79 ग्राहक
फॉक्सवैगन टिगुआन के इंटीरियर में पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है। वहीं, सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग भी मौजूद है। यह एसयूवी सिर्फ एक वेरिएंट में ही उपलब्ध है।
फॉक्सवैगन की कारों को भारतीय ग्राहकों के बीच खूब पसंद किया जाता है। अगर बीते महीने यानी नवंबर, 2024 में हुई बिक्री की बात करें तो कुल 1,497 यूनिट एसयूवी की बिक्री करके फॉक्सवैगन टाइगुन कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार रही। हालांकि, कंपनी की एक और धांसू एसयूवी फॉक्सवैगन टिगुआन (Volkswagen Tiguan) को इस दौरान सिर्फ 79 ग्राहक ही मिल पाए। इस दौरान टिगुआन की बिक्री में सलाना आधार पर 47.33 पर्सेंट की गिरावट देखी गई।
बीते साल मिले थे 150 ग्राहक
दूसरी ओर अगर ठीक 1 साल पहले यानी नवंबर, 2023 की बात करें तो इस दौरान फॉक्सवैगन टिगुआन को कुल 150 ग्राहक मिले थे। बता दें कि भारतीय मार्केट में फॉक्सवैगन टिगुआन का मुकाबला महिंद्रा स्कॉर्पियो, महिंद्रा XUV 700, टाटा सफारी, टाटा हैरियर और हुंडई अल्काजार जैसी एसयूवी से होता है। बता दें कि बीते महीने टिगुआन पर ग्राहकों को 2 लाख रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट भी मिल रहा था।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंVolkswagen Tiguan
₹ 35.17 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Volkswagen Taigun
₹ 11.7 - 20 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Volkswagen Virtus
₹ 11.56 - 19.41 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
कुछ ऐसा है एसयूवी का पावरट्रेन
अगर पावरट्रेन की बात करें तो फॉक्सवैगन टिगुआन में ग्राहकों को 2.0-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन मिलता है जो 190bhp की अधिकतम पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस एसयूवी के इंजन को 7-स्पीड डुएल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलता है।
इतनी है एसयूवी की कीमत
एसयूवी के इंटीरियर में ग्राहकों को 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, क्लाइमेट कंट्रोल, पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और 30 कलर एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए एसयूवी में 6-एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद हैं। बता दें कि एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 35.17 लाख रुपये है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।