2.50 लाख यूनिट बिक्री तक सबसे तेज पहुंची ये मिड-साइज SUV, हुंडई क्रेटा भी छूट गई पीछे; कीमत ₹11 लाख से कम
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में 9-इंच का टचस्क्रीन दिया गया है। जबकि सेफ्टी के लिए 360-डिग्री कैमरा और 6-एयरबैग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। वहीं, ग्राहकों को कार में 3 इंजन का ऑप्शन मिलता है।
भारतीय मार्केट की पॉपुलर मिड-साइज एसयूवी मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) एक के बाद एक बिक्री के नए रिकॉर्ड बना रही है। अब ग्रैंड विटारा 2.50 लाख यूनिट बिक्री के आंकड़े को सबसे तेज पार करने वाली मिड-साइज एसयूवी बन गई है। न्यूज वेबसाइट ऑटोकार इंडिया में छपी एक खबर के अनुसार ग्रैंड विटारा ने नवंबर, 2024 तक कुल 2,52,466 यूनिट थोक बिक्री को हासिल कर लिया।
कुछ ऐसी रही एसयूवी की बिक्री
कंपनी ने ग्रैंड विटारा को 26, सितंबर 2022 को लॉन्च किया था। बता दें कि 22 महीनों में ही ग्रैंड विटारा की 2,00,000 यूनिट बिक्री हुई थी। इस मामले में यह हुंडई क्रेटा से आगे है जिसे यहां तक पहुंचने में 25 महीने लगे थे। वहीं, ग्रैंड विटारा ने महज 12 महीने में 1,00,000 यूनिट बिक्री करके सेगमेंट में इस आंकड़े को सबसे पहले टच किया था।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंMaruti Suzuki Grand Vitara
₹ 10.99 - 20.62 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Jeep Grand Cherokee
₹ 77.5 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Hyundai Grand i10 Nios
₹ 5.92 - 8.56 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Ferrari Purosangue SUV
₹ 10.5 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
कुछ ऐसा है एसयूवी का पावरट्रेन
अगर पावरट्रेन की बात करें तो ग्रैंड विटारा में ग्राहकों को 3 इंजन का ऑप्शन मिलता है। पहला 1.5-लीटर का पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड इंजन दिया गया है। इसके अलावा, एसयूवी में 1.5-लीटर का पेट्रोल स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन भी मिलता है। जबकि ग्राहक ग्रैंड विटारा का 1.5-लीटर पेट्रोल सीएनजी वेरिएंट भी खरीद सकते हैं। बता दें कि ग्रैंड विटारा के इंजन में ग्राहकों को मैनुअल और ऑटोमेटिक, दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है।
इतनी है ग्रैंड विटारा की कीमत
दूसरी ओर अगर फीचर्स की बात करें तो ग्रैंड विटारा में 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंबिएंट लाइटिंग और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए 360-डिग्री कैमरा और 6-एयरबैग भी दिया गया है। भारतीय मार्केट में ग्रैंड विटारा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 20.09 लाख रुपये तक जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।