Hindi Newsऑटो न्यूज़Vida V2 electric scooter launched at Rs 96000 in india check details

₹96,000 में लॉन्च हुआ Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी 94km की शानदार रेंज

Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो गया है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 96,000 रुपये से शुरू होती है। आइए इसकी खासियत जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Dec 2024 02:41 AM
share Share
Follow Us on

टू-व्हीलर निर्माता हीरो की इलेक्ट्रिक सहायक कंपनी विडा (Vida) ने अपना नया V2 ई-स्कूटर लॉन्च कर दिया है। V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर के तीन वैरिएंट हैं। इसमें लाइट, प्लस और प्रो वैरिएंट शामिल हैं। यह सभी वैरिएंट अलग-अलग बैटरी क्षमता के साथ आती हैं। लाइट वैरिएंट में 2.2kWh की बैटरी मिलती है, जो 94km की IDC रेंज ऑफर करती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:मार्केट में जल्द लॉन्च होगा हीरो का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, रेंज 64 किमी!

कीमत कितनी है?

विडा (Vida) V2 ई-स्कूटर में लाइट वैरिएंट की कीमत 96,000 रुपये, प्लस वैरिएंट 1.15 लाख रुपये और प्रो वैरिएंट की कीमत 1.35 लाख रुपये है।

Vida V2 मॉडल लाइनअप

Vida V2 लाइट एक पूरी तरह से नया वैरिएंट है और इसमें एक छोटा 2.2kWh बैटरी पैक है, जिसकी दावा की गई 94km IDC रेंज है। इसमें प्लस और प्रो वैरिएंट की तुलना में 69kph की टॉप स्पीड भी है, जिनकी टॉप स्पीड क्रमशः 85kph और 90kph है। V2 लाइट पर केवल दो राइडिंग मोड राइड और इको उपलब्ध हैं। लेकिन, बाकी फीचर-सेट अन्य दो के समान है, जिसमें 7-इंच टचस्क्रीन TFT डिस्प्ले भी शामिल है।

ई-स्कूटर पर 5 साल की वारंटी

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 5 साल/50,000 किमी. की वारंटी मिलती है, जबकि बैटरी पैक 3 साल/30,000 किमी. की वारंटी के साथ आते हैं।

Vida धीरे-धीरे लेकिन लगातार ईवी बाजार में पैठ बना रही है। हीरो की इलेक्ट्रिक सहायक कंपनी के लिए बिक्री संख्या हर महीने लगातार बढ़ रही है। इस नए किफायती V2 लाइट के लॉन्च के साथ और भारत भर में Vida शोरूम के बढ़ते नेटवर्क के साथ कंपनी आने वाले महीनों में ईवी सेगमेंट में टॉप 5 प्लेयर्स में खुद को स्थापित करने की उम्मीद करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें