मार्केट में जल्द लॉन्च होगा हीरो का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज पर 64Km होगी रेंज!
हीरो विडा V2 लाइट में मौजूदा विडा V1 स्कूटर जैसा ही डिजाइन हो सकता है। हालांकि, V2 लाइट में ग्राहकों को नए कलर ऑप्शन मिलेंगे।
भारतीय मार्केट में लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इस सेगमेंट में ओला S1 प्रो, टीवीएस आइक्यूब और हीरो विडा V1 जैसे स्कूटर शामिल है। मार्केट में बढ़ती इस डिमांड को देखते हुए हीरो मोटोकॉर्प अपनी किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। न्यूज वेबसाइट bikewale में छपी एक खबर के अनुसार, कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो विडा V2 लाइट होगी। बता दें कि हीरो विडा V2 लाइट बहुत जल्द भारतीय मार्केट में एंट्री कर सकता है। आइए जानते हैं हीरो के अपकमिंग अफॉर्डेबल स्कूटर के संभावित फीचर्स, ड्राइविंग रेंज और कीमत के बारे में विस्तार से।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंMahindra BE 6e
₹ 18.9 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra Thar ROXX
₹ 12.99 - 22.49 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Nexon
₹ 8 - 15.8 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Kia Seltos
₹ 10.9 - 20.45 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra XUV700
₹ 13.99 - 26.04 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Toyota Fortuner
₹ 33.43 - 51.44 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
सिंगल चार्ज पर 64 किलोमीटर दौड़ेगा स्कूटर
बता दें कि हीरो विडा V2 लाइट में मौजूदा विडा V1 स्कूटर जैसा ही डिजाइन हो सकता है। हालांकि, हीरो विडा V2 लाइट में ग्राहकों को नए कलर ऑप्शन मिलेंगे। इसके अलावा, अपकमिंग स्कूटर में 2.2kWh की बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है जो अपने ग्राहकों को सिंगल चार्ज पर 64 किलोमीटर की रेंज ऑफर कर सकती है। हीरो विडा V2 लाइट की टॉप स्पीड 69kmph होगी। वहीं, हीरो विडा V2 लाइट की बैटरी 3:30 घंटे में 80 पर्सेंट तक चार्ज हो जाएगी।
इतनी हो सकती है कीमत
दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर हीरो विडा V2 लाइट में फ्रंट डिस्क, रियर ड्रम ब्रेक, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और मोनोशॉक सस्पेंशन दिया जाएगा। इसके अलावा, स्कूटर में फॉलो-मी-होम लाइट, कीलेस ऑपरेशन, क्रूज कंट्रोल, टू-वे थ्रॉटल, इनकमिंग कॉल अलर्ट और एलईडी लाइट भी दी जा सकती है। बता दें कि कंपनी हीरो विडा V2 लाइट को मैट एब्रैक्स ऑरेंज, ग्लॉसी स्पोर्ट्स रेड, ग्लॉसी ब्लैक और मैट व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है। उम्मीद की जा रही है कि अपकमिंग स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 90,000 रुपये हो सकती है।
(प्रतीकात्मक फोटो- Hero Vida V2 Lite)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।