अब पहले से और ज्यादा पावरफुल हुआ वेस्पा GTS 310 स्कूटर, कई गजब फीचर्स से लैस
वेस्पा (Vespa) GTS स्कूटर अब और पावरफुल हो गया है। इसमें अब पहले से और ज्यादा पावरफुल 310cc का इंजन मिलता है। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं।
नए 310cc इंजन के साथ 2025 Vespa GTS 310 अब एक शानदार टूरिंग टू-व्हीलर स्कूटर बन सकता है। इस साल EICMA में Piaggio मिलान में सबसे पावरफुल वेस्पा (Vespa) के साथ वापस आ गई है। यह नई Vespa GTS 310 कई गजब फीचर्स से लोडेड है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
वेस्पा (Vespa) क्यों है इतनी पावरफुल?
वेस्पा (Vespa) GTS 310 एक बिल्कुल न्यू बड़े 310cc लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है, जो मूल रूप से पुराने 278cc HPE (हाई-परफॉर्मेंस इंजन) पावरप्लांट का एक लंबा स्ट्रोक वैरिएंट है। यह इंजन 25bhp की पावर और 27.52Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस प्रकार अब यह सबसे पावरफुल वेस्पा स्कूटर बन गया है।
वेस्पा (Vespa) ने एक नया ECU और इलेक्ट्रिक फ्यूल इंजेक्टर भी पेश किया है, जो इंजन को और अधिक किफायती बनाने में मदद करता है। साथ ही न्यू Euro 5+ एमिशन नॉर्म्स का पालन करता है। इसके अलावा प्रदर्शन को कंट्रोल रखने के लिए 2025 Vespa GTS 310 में ट्रैक्शन कंट्रोल और ABS भी मानक के रूप में मिलता है।
यह अब तक की सबसे पावरफुल वेस्पा (Vespa) है। GTS 310 की टूरिंग क्षमताओं को बढ़ाने के लिए वेस्पा (Vespa) इसे कई आराम बढ़ाने वाले फीचर्स के साथ पेश करेगी। इनमें अधिक आरामदायक सीट ऑप्शन, विंडशील्ड और गर्म ग्रिप शामिल हैं।
यह दो वैरिएंट GTS Super और GTS SuperSport में उपलब्ध होगा। इनके बीच का अंतर कलर ऑप्शन में है। Vespa GTS 310 पहले जैसी ही दिखती है। ये अब आइकॉनिक इटालियन डिजाइन के साथ आती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।