1 सितंबर को लॉन्च से पहले नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का खुलासा, बाइक में हो गया ये खेल; जानें अभी लेना कितना फायदेमंद?
1 सितंबर 2024 से पहले ही नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Updated Royal Enfield Classic 350) का खुलासा हो गया है। कंपनी ने इस बाइक में पहले के मुकाबले कई बड़े बदलाव किए हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
रॉयल एनफील्ड ने अपनी लोकप्रिय बाइक क्लासिक 350 में कुछ जरूरी बदलाव किए हैं। इस बाइक का क्लासिक लुक पहले जैसा ही बरकरार है, लेकिन इसमें अब कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। नई क्लासिक 350 में LED लाइट्स, एडजस्टेबल लीवर्स, गियर पोजिशन इंडिकेटर और USB-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा कुछ वैरिएंट्स में अब अलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर्स का भी ऑप्शन मिलेगा, जो बाइक को थोड़ा मॉडर्न लुक देता है। आइए इसकी अन्य खासियत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
इंजन पावरट्रेन
इस बाइक में पहले वाला ही 349cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है, जो 20.2hp की पावर और 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
नई क्लासिक 350 को 5 थीम हेरिटेज, हेरिटेज प्रीमियम, सिग्नल्स, डार्क और एमराल्ड में पेश किया गया है। इनमें कई नए कलर ऑप्शंस दिए गए हैं। हेरिटेज वैरिएंट में जोधपुर ब्लू और मद्रास रेड कलर ऑप्शन मिलेंगे, जबकि हेरिटेज प्रीमियम में मेडलियन ब्रॉन्ज कलर मिलेगा। सिग्नल्स वैरिएंट में कमांडो सैंड कलर मिलेगा।
डार्क वैरिएंट में गन ग्रे और स्टेल्थ ब्लैक कलर ऑप्शन दिए गए हैं। एमराल्ड वैरिएंट में हरा कलर ऑप्शन मिलेगा। डार्क और एमराल्ड वैरिएंट में ट्रिपर नेविगेशन पॉड स्टैंडर्ड दिया जाएगा, जबकि एमराल्ड वैरिएंट में एडजस्टेबल फुट रेस्ट्स और LED इंडिकेटर्स भी मिलेंगे।
टॉप वैरिएंट में डुअल चैनल ABS
बाइक में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और ट्विन गैस चार्ज्ड रियर शॉकर्स दिए गए हैं। ब्रेकिंग सिस्टम में फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया जा सकता है, जबकि टॉप वैरिएंट में रियर में डिस्क ब्रेक और डुअल चैनल ABS मिलेगा।
नई क्लासिक 350 की कीमत
नई क्लासिक 350 की कीमत पुराने मॉडल से थोड़ी ज्यादा होगी। मौजूदा क्लासिक 350 की कीमत 1.93 लाख रुपये से 2.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, चेन्नई) के बीच है। हालांकि, असल कीमत लॉन्चिंग के समय ही पता चल पाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।