जल्द लॉन्च होगा बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का बहुत सस्ता मॉडल, कंपनी ने शुरू की टेस्टिंग
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का सस्ता वर्जन जल्द लॉन्च होने वाला है। इसकी टेस्टिंग भारतीय बाजार में शुरू हो गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
टू-व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज 20 दिसंबर 2024 को चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक नया वर्जन लॉन्च करने जा रही है। इसे हाल ही में लॉन्च से पहले टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह मौजूदा चेतक का एक अधिक किफायती वैरिएंट होने की संभावना है। हाल ही में इसको स्पॉट किया गया है, जिसमें इसकी कुछ डिजाइन डिटेल सामने आई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंBajaj Chetak
₹ 99,998 - 1.56 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Li-ions Elektrik Solutions Li-ions Spock Electric Scooter
₹ 65,000
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Bajaj CT110
₹ 70,176
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
टेस्टिंग में नजर आई बजाज चेतक
टेस्टिंग के दौरान बजाज चेतक को हाल ही में स्पॉट किया गया है, जिसे पूरी तरह से कवर किया गया था। इसके टेस्टिंग म्यूल में रेट्रो डिजाइन देखने को मिलती है। चेतक की डिजाइन काफी क्लियर है। इसके डायमेंशन और स्टाइलिंग में कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।
इसमें गोल एलईडी हेडलैंप, घुमावदार बॉडी पैनल और उभरा हुआ रियर प्रोफाइल पुराने मॉडल की तरह ही है। यह फीचर लिस्ट, हार्डवेयर और आउटपुट आंकड़ों के हिसाब से अलग हो सकती है। लेकिन, क्या इसे यह एक किफायती चेतक ट्रिम बना सकता है, यह देखने वाली बात होगी।
अपकमिंग चेतक अलॉय व्हील्स पर चलती है। इसमें डुअल ड्रम ब्रेक देखने को मिलती है। इसके अलावा यह लॉक करने वाले ग्लोव बॉक्स के साथ आती है, जो ज्यादा महंगे चेतक मॉडल में देखने को मिल सकता है। कीलेस सिस्टम के बजाय दाहिने हाथ की ओर इसमें एक फिजिकल इग्निशन की स्लॉट है। यहां तक कि कंसोल भी लागत को और कम करने के लिए एक मोनोक्रोम एलसीडी होने की संभावना है।
रेंज लगभग 100 किमी.
फिलहाल, अभी तक बैटरी रेंज और मोटर आउटपुट की डिटेल सामने नहीं आई है। लेकिन, उम्मीद लगाई जा सकती है कि इसमें लगभग 70 किमी. प्रति घंटे की टॉप स्पीड देखने को मिल सकती है। इसकी रेंज लगभग 100 किमी. या उससे कम की देखने को मिल सकती है।
चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का ऑफिशियल डेब्यू
किफायती चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का आधिकारिक डेब्यू कुछ ही दिनों दूर है। वहीं, इसके लॉन्चिंग की बात करें तो इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। (P.C- Anvay Sheolikar)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।