Hindi Newsऑटो न्यूज़Ola to Ola Hain, Chetak Shola Hain, Said Rajiv Bajaj after Chetak Beats Ola in dec 2024 Sales

‘ओला तो ओला है, चेतक शोला है’- Ola को पीछे छोड़ने पर राजीव बजाज ने ली चुटकी

राजीव बजाज ने हाल ही में बजाज चेतक को सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में घोषित किया है। राजीव बजाज ने ओला पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ओला तो ओला है, चेतक शोला है। राजीव बजाज ने चेतक के ओला को बिक्री में पीछे छोड़ने के बाद यह बात कही है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Dec 2024 02:03 PM
share Share
Follow Us on

बजाज ऑटो ने हाल ही में एक बड़ा माइलस्टोन हासिल किया है। कंपनी के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने घोषणा की कि उनका इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में टॉप स्थान पर पहुंच गया है। सीएनबीसी-टीवी18 से बात करते हुए बजाज ने बताया कि दिसंबर व्हीकल रजिस्ट्रेशन डेटा के आधार पर चेतक देश में सबसे अधिक बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बन गया है। इस दौरान राजीव बजाज ने ओला पर टिप्पणी भी की, जिसकी जमकर चर्चा हो रही है।

ये भी पढ़ें:पहली बार इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेल्स 10 लाख के पार; बजाज-TVS में दिखी करीबी फाइट

बजाज चेतक ने ओला को पछाड़ा

CNBC TV18 से बताचीत करते हुए राजीव बजाज ने कहा कि मेरे बेटे ऋषभ, जो पिछले 2.5 साल से इलेक्ट्रिक चेतक टीम का हिस्सा रहे हैं, उन्होंने मुझे आज सुबह बताया कि दिसंबर वाहन पंजीकरण डेटा के आधार पर हमारा इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक अब देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

यह उपलब्धि तब मिली है, जब बजाज ऑटो ने ओला इलेक्ट्रिक के साथ अंतर को कम कर दिया है, जो नवंबर तक सबसे बड़ा ईवी बाजार हिस्सेदारी रखता था। बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर कंपनी ने बेहद प्रतिस्पर्धी इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में ओला की बढ़त को कम कर दिया है। इसके अलावा बजाज 20 दिसंबर को नई जेन के चेतक को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

ओला इलेक्ट्रिक पर एक मजाकिया चुटकी

चेतक के टॉप पर पहुंचने पर राजीव बजाज ने ओला इलेक्ट्रिक और ओला सीईओ भावेश अग्रवाल पर एक मजाकिया चुटकी ली। उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि ओला तो ओला है, चेतक शोला है। यह दर्शाता है कि ओला एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बना हुआ है, लेकिन चेतक बाजार में एक दमदार ब्रांड है।

भावेश अग्रवाल के नेतृत्व में ओला इलेक्ट्रिक महीनों से भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट पर हावी है, लेकिन ओला और उसके प्रतिद्वंद्वियों के बीच का अंतर अब काफी कम हो गया है। चेतक के साथ बजाज ऑटो की सफलता, टीवीएस मोटर कंपनी के प्रदर्शन के साथ, भारत के ईवी बाजार में एक तेजी से बढ़ते प्रतिस्पर्धी परिदृश्य को दर्शाती है।

नवंबर तक ईवी बाजार पर हावी रही ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है, जबकि एथर एनर्जी भी चुनौतियों का सामना कर रही है। टॉर्क मोटर्स कथित तौर पर जीवित रहने के लिए संघर्ष कर रही है और सिंपल एनर्जी अभी भी अपनी बाजार पहुंच का विस्तार करने पर काम कर रही है। इस बीच बजाज और टीवीएस जैसे बड़े खिलाड़ी डीलरशिप और सर्विस नेटवर्क का विस्तार करके अपनी उपस्थिति में लगातार वृद्धि कर रहे हैं, जिससे उन्हें बाजार में बढ़त हासिल करने की अनुमति मिलती है।

ये भी पढ़ें:फिर नंबर-1 की रेस जीत गई ये कंपनी, चूर-चूर हो गया होंडा, TVS और बजाज का गुरूर

नेटवर्क और बाजार हिस्सेदारी का विस्तार

बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी डीलरशिप और सर्विस नेटवर्क का लगातार विस्तार किया है, जिससे भारत भर में खास रूप से टियर 2 और टियर 3 शहरों में ग्राहकों तक पहुंच बढ़ गई है, जहां नए ईवी ब्रांडों ने एक फुटहोल स्थापित करने में चुनौतियों का सामना किया है। हालांकि, ओला इलेक्ट्रिक पीछे नहीं हट रहा है। 20 दिसंबर को कंपनी देश भर में 4,000 स्टोर और सर्विस सेंटर खोलने की योजना बनाई है। इसके अलावा ओला की 2025 के लिए महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं, जिसमें कई नए मॉडल लॉन्च शामिल हैं, जिनमें इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें और इलेक्ट्रिक रिक्शा शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें