Hindi Newsऑटो न्यूज़Untitled SLarge SUV Sales FY24 Fortuner Dominate Gloster Meridian Kodiaqtory

इस SUV के सामने ग्लोस्टर, मेरेडिन, कुशाक की निकली हेकड़ी, ग्राहकों ने बनाया नंबर-1; 84% मार्केट शेयर पर किया कब्जा

  • देश के फुल साइज SUV सेगमेंट में टोयोटा फॉर्च्यनर का दबदबा बरकरार है। फाइनेंशिल ईयर 2024 में फॉर्च्यूनर की 35,063 यूनिट बिकीं। इस शानदार सेल्स आंकड़े के साथ इसने अपने कॉम्पटीटर मॉडल एमजी ग्लोस्टर, जीप मेरेडियन और स्कोडा कुशाक को बहुत पीछे छोड़ दिया।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 25 April 2024 05:15 AM
share Share

देश के फुल साइज SUV सेगमेंट में टोयोटा फॉर्च्यनर का दबदबा बरकरार है। फाइनेंशिल ईयर 2024 में फॉर्च्यूनर की 35,063 यूनिट बिकीं। इस शानदार सेल्स आंकड़े के साथ इसने अपने कॉम्पटीटर मॉडल एमजी ग्लोस्टर, जीप मेरेडियन और स्कोडा कुशाक को बहुत पीछे छोड़ दिया। ये तीनों मॉडल मिलकर भी फॉर्च्यनर से 5 गुना से ज्यादा पीछे रह गए। इन तीनों मॉडल की मिलकर सिर्फ 28,620 यूनिट बिकीं। फॉर्च्यूनर टोयोटा का टॉप सेलिंग प्रोडक्ट भी है। खासकर FY24 के दौरान टोयोटा को जबरदस्त ग्रोथ मिली है। इसमें फॉर्च्यूनर का ही अहम रोल रहा है। चलिए आपको इन चारों मॉडल के पिछले 12 महीने की सेल्स के आंकड़े दिखाते हैं।

फुल साइज SUV सेल्स FY24
महीनाटोयोटा फॉर्च्यूनरएमजी ग्लोस्टरजीप मेरेडियनस्कोडा कुशाक
अप्रैल 232,578281292140
मई 232,887217418157
जून 233,086263282194
जुलाई 233,129251164159
अगस्त 232,825240127241
सितंबर 232,87420190191
अक्टूबर 232,475247109176
नवंबर 231,876172101126
दिसंबर 233,104140190225
जनवरी 243,21313911053
फरवरी 243,39516812789
मार्च 243,62113196136
टोटल35,0632,4502,1061,887
मंथ औसत2,922204176157
शेयर %84.485.95.074.55

फुल साइज SUV की FY24 सेल्स की बात करें तो अप्रैल 2023 में टोयोटा फॉर्च्यूनर की 2,578 यूनिट, एमजी ग्लोस्टर की 281 यूनिट, जीप मेरेडियन की 292 यूनिट और स्कोडा कुशाक की 140 यूनिट बिकीं। मई 2023 में टोयोटा फॉर्च्यूनर की 2,887 यूनिट, एमजी ग्लोस्टर की 217 यूनिट, जीप मेरेडियन की 418 यूनिट और स्कोडा कुशाक की 157 यूनिट बिकीं। जून 2023 में टोयोटा फॉर्च्यूनर की 3,086 यूनिट, एमजी ग्लोस्टर की 263 यूनिट, जीप मेरेडियन की 282 यूनिट और स्कोडा कुशाक की 194 यूनिट बिकीं।

ये भी पढ़े:इस ई-स्कूटर के मेंटेनेंस का बिल हुआ वायरल, ओनर बोला- खर्च EV6 के बराबर

जुलाई 2023 में टोयोटा फॉर्च्यूनर की 3,129 यूनिट, एमजी ग्लोस्टर की 251 यूनिट, जीप मेरेडियन की 164 यूनिट और स्कोडा कुशाक की 159 यूनिट बिकीं। अगस्त 2023 में टोयोटा फॉर्च्यूनर की 2,825 यूनिट, एमजी ग्लोस्टर की 240 यूनिट, जीप मेरेडियन की 127 यूनिट और स्कोडा कुशाक की 241 यूनिट बिकीं। सितंबर 2023 में टोयोटा फॉर्च्यूनर की 2,874 यूनिट, एमजी ग्लोस्टर की 201 यूनिट, जीप मेरेडियन की 90 यूनिट और स्कोडा कुशाक की 191 यूनिट बिकीं।

अक्टूबर 2023 में टोयोटा फॉर्च्यूनर की 2,475 यूनिट, एमजी ग्लोस्टर की 247 यूनिट, जीप मेरेडियन की 109 यूनिट और स्कोडा कुशाक की 176 यूनिट बिकीं। नवंबर 2023 में टोयोटा फॉर्च्यूनर की 1,876 यूनिट, एमजी ग्लोस्टर की 172 यूनिट, जीप मेरेडियन की 101 यूनिट और स्कोडा कुशाक की 126 यूनिट बिकीं। दिसंबर 2023 में टोयोटा फॉर्च्यूनर की 3,104 यूनिट, एमजी ग्लोस्टर की 140 यूनिट, जीप मेरेडियन की 190 यूनिट और स्कोडा कुशाक की 225 यूनिट बिकीं।

ये भी पढ़े:लॉन्चिंग से पहले महिंद्रा XUV3XO की माइलेज डिटेल आई सामने, 1L में इतना दौड़ेगी

जनवरी 2023 में टोयोटा फॉर्च्यूनर की 3,213 यूनिट, एमजी ग्लोस्टर की 139 यूनिट, जीप मेरेडियन की 110 यूनिट और स्कोडा कुशाक की 53 यूनिट बिकीं। फरवरी 2023 में टोयोटा फॉर्च्यूनर की 3,395 यूनिट, एमजी ग्लोस्टर की 168 यूनिट, जीप मेरेडियन की 127 यूनिट और स्कोडा कुशाक की 89 यूनिट बिकीं। मार्च 2023 में टोयोटा फॉर्च्यूनर की 3,621 यूनिट, एमजी ग्लोस्टर की 131 यूनिट, जीप मेरेडियन की 96 यूनिट और स्कोडा कुशाक की 136 यूनिट बिकीं।

बात करें फाइनेंशियल ईयर 2024 में इन SUVs की टोटल सेल्स की तो टोयोटा फॉर्च्यूनर की 35,063 यूनिट, एमजी ग्लोस्टर की 2,450 यूनिट, जीप मेरेडियन की 2,106 यूनिट और स्कोडा कुशाक की 1,887 यूनिट बिकीं। इस तरह टोयोटा फॉर्च्यूनर का मंथली औसत 2,922 यूनिट, एमजी ग्लोस्टर की 204 यूनिट, जीप मेरेडियन की 176 यूनिट और स्कोडा कुशाक की 157 यूनिट बिकीं। वहीं, टोयोटा फॉर्च्यूनर के पास 84.48% मार्केट शेयर यूनिट, एमजी ग्लोस्टर के पास 5.90% मार्केट शेयर, जीप मेरेडियन के पास 5.07% मार्केट शेयर और स्कोडा कुशाक के पास 4.55% मार्केट शेयर रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें