Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra XUV3XO Mileage Revealed Gets Faster From 0 to 60 Kmph

लॉन्चिंग से पहले महिंद्रा XUV3XO की माइलेज डिटेल आई सामने, 1 लीटर पेट्रोल में इतना दौड़ेगी; लेने से पहले जरूर जान लें

  • महिंद्रा 29 अप्रैल को अपनी ऑल न्यू XUV3XO लॉन्च करने वाली है। लॉन्चिंग से पहले इसके डिजाइन और फीचर्स की काफी डिटेल भी सामने आ चुकी है। अब इसके माइलेज को लेकर भी जानकारी सामने आई है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 24 April 2024 11:34 AM
share Share

महिंद्रा 29 अप्रैल को अपनी ऑल न्यू XUV3XO लॉन्च करने वाली है। लॉन्चिंग से पहले इसके डिजाइन और फीचर्स की काफी डिटेल भी सामने आ चुकी है। अब इसके माइलेज को लेकर भी जानकारी सामने आई है। महिंद्रा ने दावा किया है कि XUV3XO पहले से तेज है। ये सिर्फ 4.5 सेकेंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं, इसकी फ्यूल इफिसियंसी की बात करें तो कंपनी के मुताबिक ये 20.1Km/l का माइलेज देगी। यानी इसका स्पीड और माइलेज दोनों पहले से बेहतर हैं।

नए टीजर के मुताबिक 2024 महिंद्रा XUV3XO में 7-स्पीकर के साथ म्यूजिक सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा, यह यूनिट हरमन-कार्डन से जोड़ी जाएगी। यानी जिन लोगों को म्यूजिक पसंद है उनके लिए ये फुल एंटरटेनमेंट का काम करेगी। इसके अलावाल टीजर में दिखाए गए दूसरे फीचर्स में पैनोरमिक सनरूफ, रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल फंक्शन, नया फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रेश सेंटर कंसोल, नया गियर लीवर और बहुत कुछ शामिल रहेगा।

ये भी पढ़े:मारुति शोरूम जाकर तुरंत लगा लो लाइन! कंपनी इन 3 कारों पर दे रही तगड़ा डिस्काउंट

महिंद्रा XUV3XO के डिजाइन की बात करें तो इसमें नए L-आकार के LED DRLs, प्रोजेक्टर हेडलैंप, नई ग्रिल, नए सिरे से तैयार किए गए फ्रंट और रियर बंपर, C-आकार के LED टेललाइट्स, टेलगेट पर एक LED लाइट बार और एकदम नए डिजाइन के साथ एलॉय व्हील शामिल हैं। महिंद्रा XUV3XO को पावर देने के लिए 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन हो सकता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल यूनिट और एक AMT यूनिट के साथ जोड़ा जाएगा।

ये भी पढ़े:भारत में मिलने वाली ये 8 कार फौलाद सी मजबूत, कंपनी ने इनमें कूट-कूटकर भरा लोहा

भारतीय बाजार में XUV3XO का सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, मारुति ब्रेजा, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर जैसी SUVs से होगा। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9 लाख के करीब हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें