Hindi Newsऑटो न्यूज़Ultraviolette F99 becomes fastest Indian motorcycle at Valley Run 2024 check all details

ये बनी भारत की सबसे तेज मोटरसाइकिल, तोड़ दिया 2022 का रिकॉर्ड

बेंगलुरु स्थित ईवी निर्माता अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव ने अपने F99 रेसिंग कॉन्सेप्ट के साथ भारतीय मोटरसाइकिलों के लिए एक नया मानक सेट कर दिया है। वैली रन 2024 में Ultraviolette F99 ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Dec 2024 12:45 AM
share Share

Ultraviolette F99 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ने 1 दिसंबर 2024 को आमबी वैली में आयोजित वैली रन में 10.712 सेकेंड में एक स्टैंडिंग क्वॉर्टर-माइल (लगभग 402.336 मीटर) पूरा करके एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है। यह उपलब्धि फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट्स क्लब्स ऑफ इंडिया (FMSCI) द्वारा प्रमाणित है, जो इसे अब तक की सबसे तेज भारतीय मोटरसाइकिल बनाती है। ऑटो कार इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस बाइक ने 2022 में स्थापित पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। Ultraviolette आने वाले हफ्तों में भारतीय मोटरसाइकिल द्वारा उच्चतम टॉप स्पीड के लिए नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में लगी हुई है।

ये भी पढ़ें:आज लॉन्च होगी बजट फ्रेंडली नई होंडा अमेज, मारुति डिजायर से सीधी टक्कर

टॉप स्पीड रिकॉर्ड स्थापित करने की तैयारी

F77 Mach 2 में F99 प्रोटोटाइप की कुछ तकनीक है। इसका निर्माण कार्बन फाइबर एक्सोस्केलेटन के साथ किया गया है। इसमें कार्बन फाइबर बैटरी केसिंग शामिल है। ये मोटरसाइकिल 120 हॉर्सपावर की पावर और 972nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह 400V बैटरी आर्किटेक्चर पर चलती है और इसमें लिक्विड-कूल्ड मोटर के साथ पेश किया गया है।

10 सेकंड से कम समय में 200kmph की रफ्तार

बाइक का वजन 180 किलोग्राम है और यह 3 सेकंड से कम समय में 0 से 100 किमी/घंटा और 10 सेकंड से कम समय में 200 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

F99 पूरी तरह से भारत में विकसित एडवांस टेक का यूज करके प्रदर्शन मोटरसाइकिल बनाने के लिए Ultraviolette के दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करता है। Ultraviolette के सह-संस्थापक और सीईओ नारायण सुब्रमण्यम के अनुसार, यह उपलब्धि इंजीनियरिंग और डिजाइन में भारत की क्षमताओं को प्रदर्शित करती है।

Ultraviolette के सह-संस्थापक और CTO निरज राजमोहन ने कहा कि F99 बनाने में शामिल इंजीनियरिंग चुनौतियों पर प्रकाश डाला, जिसमें एयरोडायनामिक्स, डिजाइन इंजीनियरिंग, बैटरी तकनीक और वाहन इलेक्ट्रॉनिक्स में प्रगति शामिल है।

ये भी पढ़ें:होंडा की इस स्कूटर के सिर सजा नंबर-1 का ताज, अकेले 48% मार्केट पर किया कब्जा

F99 से टेक्नोलॉजी सफलताओं ने Ultraviolette की F77 Mach 2 रोड बाइक के विकास को भी प्रभावित किया है। F77 में ब्रेकिंग और फास्ट चार्ज करने की क्षमता जैसी प्रमुख विशेषताएं F99 के विकास के दौरान किए गए रिसर्च का परिणाम हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें