आज लॉन्च होगी बजट फ्रेंडली नई होंडा अमेज, मारुति डिजायर से सीधी टक्कर; जानिए क्या कुछ होगा खास
दिग्गज कार निर्माता कंपनी होंडा अपनी पॉपुलर सेडान अमेज के अपडेटेड वर्जन को कल यानी 4, दिसंबर को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है।
दिग्गज कार निर्माता कंपनी होंडा अपनी पॉपुलर सेडान अमेज के अपडेटेड वर्जन को आज 4 दिसंबर 2024 को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च से पहले कंपनी ने एक नया टीजर वीडियो जारी किया है, जिससे इसके एक्सटीरियर का पता चलता है। हाल में ही कार को डीलरशिप पर जाते समय भी स्पॉट किया गया था, तो आइए होंडा अमेज फेसलिफ्ट के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
कुछ ऐसी होगी अपडेटेड अमेज की डिजाइन
डिजाइन के तौर पर नई अमेज में आगे की तरफ हनीकॉम्ब पैटर्न वाली बड़ी ग्रिल है जिसके दोनों ओर इंटीग्रेटेड DRLs के साथ स्लीकर LED हेडलैम्प हैं। ग्रिल के ऊपर एक कनेक्टेड क्रोम स्ट्रिप और एक अपग्रेडेड क्लैमशेल बोनट एक प्रीमियम टच देते हैं। वहीं, पीछे की तरफ LED टेल लैंप और एक नया डिजाइन किया गया बम्पर है। दूसरी ओर नई अमेज में शार्क फिन एंटीना, एक रिवर्स कैमरा और नया अलॉय व्हील भी शामिल भी दिया गया है।
धांसू फीचर्स से लैस होगी कार
दूसरी ओर कार के केबिन में डैशबोर्ड लेआउट, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो एंड ऐप्पल कारप्ले के साथ एक बड़ा 8-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। वहीं, ग्राहकों को कार के अंदर डुअल-टोन कलर स्कीम, नई अपहोल्स्ट्री, रियर एसी वेंट, एक वायरलेस फोन चार्जर और सिंगल-पैन सनरूफ भी दिया गया है जो सेडान की प्रीमियम अपील को बढ़ाता है।
कार में होगी 6-एयरबैग की सेफ्टी
अगर सेफ्टी के लिहाज से देखें तो नई सेडान के सभी वेरिएंट में अब 6-एयरबैग दिया गया है। इसके अलावा, कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) टेक्नोलॉजी भी दी गई है। दूसरी ओर पावरट्रेन के तौर पर कार में मौजूदा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन बरकरार रखा गया है जो 90bhp की अधिकतम पावर और 110Nm का पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि लॉन्च होने के बाद नई अमेज का मुकाबला मार्केटमें मारुति डिजायर, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर से होगा।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंHonda Amaze
₹ 7.2 - 9.92 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra BE 6e
₹ 18.9 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।