भारत में धकाधक बिक रहीं कारें, FY24 बिक्री में आई 8.45% की तगड़ी उछाल; ताबड़तोड़ 39 लाख यूनिट से ज्यादा सेल
FADA ने खुलासा किया है कि भारत में पैसेंजर व्हीकल ने मार्च 2024 में समाप्त हुए पिछले फाइनेंशियल इयर में 39,48,143 यूनिट्स की रिटेल बिक्री संख्या दर्ज की है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने FY24 की पैसेंजर व्हीकल बिक्री रिपोर्ट शेयर की है। FADA ने खुलासा किया है कि भारत में पैसेंजर व्हीकल ने मार्च 2024 में समाप्त हुए पिछले फाइनेंशियल इयर में 39,48,143 यूनिट्स की रिटेल बिक्री संख्या दर्ज की है, जो फाइनेंशियल इयर 2023 में बेची गई 36,40,399 यूनिट की तुलना में 8.45 प्रतिशत ज्यादा है। मार्च 2024 में भारत में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में 322,345 यूनिट्स की थोक बिक्री दर्ज की है, जो मार्च 2023 में पोस्ट की गई 343,527 यूनिट से 6.17 प्रतिशत की गिरावट है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
पैसेंजर व्हीकल में एसयूवी का योगदान 50%
FADA के आधिकारिक बयान से पता चलता है कि भारतीय पैसेंजर व्हीकल मार्केट में फरवरी 2024 की तुलना में पिछले महीने रिटेल बिक्री में 2.35 प्रतिशत की गिरावट देखी गई, जब यह 330,107 यूनिट दर्ज की गई थी।
फाइनेंशियल इयर 24 में दर्ज की गई साल-दर-साल वृद्धि के बारे में बोलते हुए संगठन ने कहा कि यह मॉडलों के मिश्रण और एसयूवी की हाई डिमांड के साथ-साथ वाहनों की बेहतर उपलब्धता से ऑल टाइम हाई बिक्री वृद्धि थी। बयान में आगे बताया गया है कि पिछले फाइनेंशियल इयर में कुल पैसेंजर व्हीकल में एसयूवी का योगदान 50 प्रतिशत था।
बिक्री प्रदर्शन पर बोलते हुए FADA के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट के लिए पिछला फाइनेंशियल इयर एक माइलस्टोन था। पैसेंजर व्हीकल के लिए FY24 एक माइलस्टोन इयर था, जिसमें सालाना आधार पर 8.45% की वृद्धि हासिल की गई। यह अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।