Hindi Newsऑटो न्यूज़Two Wheeler CNG Kit Price Mileage and Fitting Process

आपका पुराना स्कूटर या मोटरसाइकिल भी CNG से दौड़ेगी, 1Kg में 120Km का माइलेज मिलेगा; जानिए प्रोसेस और खर्च

  • दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग में अब महज चंद दिन बचे हैं। कंपनी इसे 5 जुलाई को लॉन्च करने वाली है। माना जा रहा है कि इसका CNG सिलेंडर सीट के नीचे होगा।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 June 2024 02:01 PM
share Share

दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग में अब महज चंद दिन बचे हैं। कंपनी इसे 5 जुलाई को लॉन्च करने वाली है। माना जा रहा है कि इसका CNG सिलेंडर सीट के नीचे होगा। वहीं, ये इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल भी होगी। इसकी शुरुआती कीमत करीब 80 हजार रुपए हो सकती है। अब आपके पास पहले से कोई टू-व्हीलर है और आप इसे खरीदने का प्लान बनाते हैं। तब आपको करीब 1 लाख रुपए खर्च करने पड़ेंगे। यानी सिर्फ माइलेज के चक्कर में आपको महंगा सौदा करना होगा। हालांकि, आप चाहें तो अपने पुराने टू-व्हीलर में CNG किट इन्स्टॉल करा सकते हैं। ये काम मार्केट में कई कंपनियों द्वारा किया जा रहा है।

पेट्रोल और CNG की कीमत में बड़ा अंतर
टू-व्हीलर में CNG किट लगाने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि महंगे पेट्रोल से आपको सूकुन मिल जाएगा। CNG की कीमतें पेट्रोल की तुलना में कम होती हैं। साथ ही, ये माइलेज भी ज्यादा देती हैं। यानी कम खर्च में आपका गाड़ी ज्यादा दौड़ेगी। दिल्ली में CNG की कीमतें करीब 75 रुपए प्रति किलोग्राम है। जबकि पेट्रोल की कीमत करीब 95 रुपए प्रति लीटर है। यानी दोनों के बीच 20 रुपए का अंतर है। इतनी ही नहीं, पेट्रोल से जो गाड़ी 70Km तक दौड़ती है। वो CNG से 100Km से 120Km का माइलेज देती है।

ये भी पढ़ें:आपकी मोटरसाइकिल को कार जैसा बना देगा ये कवर, बारिश में भी घूम पाएंगे

कई कंपनियां लगा रहीं CNG किट
अभी तक किसी भी कंपनी ने फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ टू-व्हीलर लॉन्च नहीं किया है। मार्केट में जो भी टू-व्हीलर CNG से दौड़ रहा है, वो सभी थर्ड पार्टी के द्वारा लगाई गई हैं। दिल्ली के अंदर CNG किट लगाने का काम LOVATO नाम की कंपनी कर रही है। इस किट को इन्स्टॉल कराने का खर्च करीब 15 हजार रुपए आता है। कंपनी का दावा है कि इस खर्च को आप 1 साल से भी कम समय में निकाल लेंगे। आप अपने टू-व्हीलर को जितना ज्यादा चलाएंगे किट का अमाउंट उतनी जल्दी वसूल हो जाएगा। हालांकि, इस किट के अब तक सिर्फ स्कूटर में ही लगाया गया है। मोटरसाइकिल में इसे लगाने के लिए स्पेस नहीं मिल पाता। स्कूटर में इस किट का बूट स्पेस के पास फिक्स किया जाता है।

ये भी पढ़ें:अपने टू-वहीलर पर इस कवर को लगाकर बारिश में बिंदास घूमें, बस इतनी है कीमत

स्कूटर पेट्रोल और CNG दोनों से चलेगा
स्कूटर में CNG किट इन्स्टॉल करने में करीब 4 घंटे का वक्त लगता है। खास बात ये है कि स्कूटर को CNG के साथ पेट्रोल से भी दौड़ाया जा सकता है। इसके लिए कंपनी एक स्विच लगाती है जिससे CNG से पेट्रोल या पेट्रोल से CNG मोड पर स्विच कर सकते हैं। कंपनी इसमें आगे की तरफ दो सिलेंडर लगाती है जिसे एक कवर से ढंक दिया जाता है। वहीं, सीट के नीचे वाले हिस्से में इसे ऑपरेट करने वाली मशीन फिट हो जाती है। यानी स्कूटर को CNG और पेट्रोल दोनों से दौड़ाया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें