Hindi Newsऑटो न्यूज़Folding Waterproof Scooter Bike Sunroof Cover for All 2 Wheelers

अपने स्कूटर या मोटरसाकिल पर इस कवर को लगाकर बारिश में बिंदास घूमें, भीगने से बचाएगा; बस इतनी है कीमत

  • देश के अंदर कई शहरों में बारिश शुरू हो चुकी है। वहीं, कई जगहों पर आने वाले दिनों में शुरू होने वाली है। बारिश के दिनों में टू-व्हीलर से ट्रैवलिंग करना काफी मुश्किल हो जाता है। कई बार बारिश ऑफिस में देरी करा देती है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 June 2024 11:23 AM
share Share

देश के अंदर कई शहरों में बारिश शुरू हो चुकी है। वहीं, कई जगहों पर आने वाले दिनों में शुरू होने वाली है। बारिश के दिनों में टू-व्हीलर से ट्रैवलिंग करना काफी मुश्किल हो जाता है। कई बार बारिश ऑफिस में देरी करा देती है। तो कई बार बारिश के चलते घर आने में देरी हो जाती है। जिन लोगों के पास रेन कोट होता है वो भीगने से बच जाते हैं, लेकिन रेन कोट पहनने के बाद भी राइडिंग को मुश्किल ही बनी रहती है। ऐसे में टू-व्हीलर्स के लिए रेन एंड सनरूफ कवर का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये कवर मोटरसाइकिल और स्कूटर पर आसानी से फिट हो जाता है।

ड्राइविंग आसान बनाएगा रेन कवर
बारिश में भी बाइक और स्कूटर की ड्राइविंग आसान रहे इसके लिए खास रेन कवर बनाए गए हैं। इन्हें सनरूफ कवर के नाम से भी जाना जाता है। ये पूरी तरह वाटरप्रूफ होते हैं। इनमें पैर वाले हिस्से को पानी से बचाना मुश्किल होता है, लेकिन सिर के ऊपर पानी की एक बूंद भी नहीं गिरती। एक तरह से ये आपकी टू-व्हीलर को कवर करके एक केबिन तैयार कर देता है। जो आपको भीगने से तो बचाता ही है, लेकिन गाड़ी चलान में भी कोई प्रॉब्लम नहीं आती।

ये भी पढ़े:भारत में लॉन्च हुआ ये नया अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत सिर्फ 54999 रुपए

कवर को किया जाता है इन्स्टॉल
रेन कवर को बाइक या स्कूटर में आसानी से इन्स्टॉल किया जा सकता है। इनमें आगे और पीछे की तरफ ट्रांसपेरेंट पॉलीथिन होती है, वहीं ऊपर पैराशूट कपड़ा की रूफ होती है। ये गाड़ी को सामने से सीट तक कवर कर लेता है। जिससे बारिश का पानी अंदर नहीं जाता। पैर बारिश में जरूर भीग जाते हैं। इन कवर को आसानी से निकालकर अलग भी कर सकते हैं। इस कवर के साथ इन्स्टॉलेशन किट भी आती है। जिसे पढ़कर या फोटो को समझकर आसानी से कवर को लगाया जा सकता है।

ये भी पढ़े:रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने अब इस कंपनी की हो रही एंट्री, 15 अगस्त को लॉन्च करेगी

1000 रुपए से अच्छी क्वालिटी का कवर मिलेगा
रेन एंड सनरूफ कवर की ऑनलाइन कीमत करीब 700 रुपए से शुरू हो जाती है। एक ही कवर को बाइक और स्कूटर पर यूज कर सकते हैं। इसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील जैसी कई वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इसके साथ ऑफलाइन मार्केट से भी इन्हें खरीदा जा सकता है। यदि आप इसके लिए 1000 रुपए तक खर्च करते हैं तब इसकी क्वालिटी बढ़िया मिल जाती है। इन कवर की खास बात है कि बारिश के बाद ये आम दिनों में आपको धूप, धूल से भी बचाता है। इन कवर की लाइफ एक सीजन तो होती है। क्योंकि ये पॉलीथिन के बने होते हैं, जो एक समये के बाद खराब हो जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें