Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़TVS XL100 sells over 122715 units in Q1 FY2025 check details

1,348 लोग हर दिन खरीद रहे ये टू-व्हीलर, 65kmpl का माइलेज, कीमत ₹44,999; 15 सालों में 10 लाख से ज्यादा ग्राहकों की पसंद

TVS XL100 ने Q1 FY2025 में 1,22,715 यूनिट की बिक्री हासिल की है, जो पिछले साल की तुलना में 16.58% की वृद्धि है। इसका मतलब है कि पिछली तिमाही में हर दिन औसतन 1,348 मोपेड बिक रहे हैं। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Tue, 23 July 2024 10:50 AM
share Share

टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) भारत में ICE इंजन मोपेड बनाने वाली एकमात्र कंपनी है। ये आज भी लोगों की पसंद बनी हुई है, भले ही इसकी 15 साल पहले जितनी डिमांड नहीं है। 2025 के पहले तिमाही (अप्रैल-जून) में भारतीय टू-व्हीलर इंडस्ट्री ने 49.8 लाख यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल की तुलना में 20% ज़्यादा है। सबसे दिलचस्प बात ये है कि सस्ता मोपेड, जो टू-व्हीलर मार्केट का सबसे निचला हिस्सा है, अभी भी बाजार में अपनी जगह बनाए हुए है।

ये भी पढ़े:ब्लूटूथ, स्लिपर क्लच और डुअल ABS जैसे फीचर से लोड होकर आई नई अपाचे, कीमत बस इतनी

TVS XL100 की बात करें तो अप्रैल-जून 2024 में 1,22,715 XL100 बिकी, जो पिछले साल की तुलना में 16.58% ज़्यादा है। इसका मतलब है कि 91 दिनों के दौरान हर दिन औसतन 1,348 मोपेड बिके।

आखिर क्या है इसकी लोकप्रियता का राज़?

किफायती दाम इसका सबसे बड़ा राज है।कम कीमत वाला होने के कारण छोटे व्यापारियों और खासतौर पर ग्रामीण भारत में लोग इसे आसानी से खरीद सकते हैं। इसके अलावा मोपेड की सबसे ख़ास बात इसका शानदार माइलेज है। यह कम फ्यूल में ज्यादा दूर तक जाती है। वहीं, यह भारी सामान जैसे कि दूध, सब्ज़ी या अन्य चीज़ों को ढोने के लिए बहुत मज़बूत है।

TVS XL100 का इतिहास

15 साल पहले यानी FY2010 में TVS की कुल बिक्री में 41% मोपेड्स की हिस्सेदारी थी। FY2017 में मोपेड की बिक्री सबसे ज़्यादा (8,90,518 यूनिट) थी। FY2019 में मोपेड की बिक्री 8,80,234 यूनिट्स थी। लेकिन, बाद में स्कूटर और मोटरसाइकिलों की डिमांड बढ़ने से मोपेड की बिक्री में गिरावट आई। BS VI उत्सर्जन मानकों के लागू होने के कारण मोपेड की कीमतें बढ़ गईं और इसकी बिक्री और घट गई। FY2024 में, 4,81,803 यूनिट्स बिके, जो पिछले साल की तुलना में 9% ज़्यादा है। Q1 FY2025 में भी 1,22,715 यूनिट्स बिके, जो पिछले साल की तुलना में 16% ज़्यादा है।

क्या TVS XL100 इलेक्ट्रिक हो जाएगा?

कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन TVS की अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube की सफलता को देखते हुए, यह माना जा सकता है कि कंपनी अपने टू-व्हीलर EV पोर्टफोलियो का विस्तार कर सकती है। इस साल की शुरुआत में, TVS ने 'XL' नाम के दो ट्रेडमार्क रजिस्टर किए थे। हो सकता है कि ये एक नए इलेक्ट्रिक XL मोपेड का संकेत हो।

ये भी पढ़े:इस कंपनी ने बंद कर दी होंडा, TVS और बजाज की बोलती, सबको पीछे छोड़ बनी नंबर-1

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें