टीवीएस की इस टू-व्हीलर के सिर सजा नंबर-1 का ताज; अपाचे, राइडर भी छूटे पीछे, करीब 37% बढ़ गई बिक्री
टीवीएस जूपिटर (TVS Jupiter) नवंबर, 2024 में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर रही। इस दौरान जूपिटर ने 36.85 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 99,710 यूनिट स्कूटर की बिक्री की।
टीवीएस मोटर के टू-व्हीलर को भारतीय ग्राहकों के बीच खूब पसंद किया जाता है। अगर बिक्री के लिहाज से देखें तो बीते महीने यानी नवंबर, 2024 में टीवीएस जूपिटर (TVS Jupiter) कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर रही। बता दें कि इस दौरान टीवीएस जूपिटर ने 36.85 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 99,710 यूनिट स्कूटर की बिक्री की। इस दौरान कंपनी की कुल बिक्री में अकेले टीवीएस जूपिटर का मार्केट शेयर 32.66 पर्सेंट रहा। आइए जानते हैं बीते महीने टीवीएस के 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल की बिक्री के बारे में विस्तार से।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंTVS XL100
₹ 44,999 - 60,615
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
TVS NTORQ 125
₹ 86,841 - 1.05 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
TVS Jupiter 110
₹ 73,700 - 87,250
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
TVS Jupiter 125
₹ 79,299 - 90,480
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
20 पर्सेंट से ज्यादा घटी राइडर की बिक्री
बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीवीएस एक्सएल रही। टीवीएस एक्सएल ने इस दौरान 5.61 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 45,923 यूनिट मोपेड की बिक्री की। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टीवीएस अपाचे रही। टीवीएस अपाचे ने इस दौरान 13.20 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 35,610 यूनिट मोटरसाइकिल की। इसके अलावा, चौथे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टीवीएस राइडर रही। टीवीएस राइडर ने इस दौरान 20.24 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 31,769 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि 12.28 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ 26,664 यूनिट स्कूटर बिक्री करके पांचवें नंबर पर टीवीएस एंटॉर्क रहा।
दसवें नंबर पर रही टीवीएस रोनिन
दूसरी ओर छठे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टीवीएस आइक्यूब रहा। टीवीएस आइक्यूब ने इस दौरान 53.76 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 25,681 यूनिट स्कूटर की बिक्री की। जबकि 13,722 यूनिट मोटरसाइकिल बेचकर सातवें नंबर पर टीवीएस रेडियन रही। वहीं, 11,756 नए ग्राहकों के साथ आठवें नंबर पर टीवीएस स्पोर्ट रही। इसके अलावा, नौवें नंबर पर 7,764 यूनिट स्कूटर बेचकर टीवीएस जेस्ट रहा। जबकि 3,200 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री करके दसवें नंबर पर टीवीएस रोनिन रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।