Hindi Newsऑटो न्यूज़tvs two-wheeler sales breakup november 2024

टीवीएस की इस टू-व्हीलर के सिर सजा नंबर-1 का ताज; अपाचे, राइडर भी छूटे पीछे, करीब 37% बढ़ गई बिक्री

टीवीएस जूपिटर (TVS Jupiter) नवंबर, 2024 में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर रही। इस दौरान जूपिटर ने 36.85 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 99,710 यूनिट स्कूटर की बिक्री की।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Dec 2024 07:17 PM
share Share
Follow Us on

टीवीएस मोटर के टू-व्हीलर को भारतीय ग्राहकों के बीच खूब पसंद किया जाता है। अगर बिक्री के लिहाज से देखें तो बीते महीने यानी नवंबर, 2024 में टीवीएस जूपिटर (TVS Jupiter) कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर रही। बता दें कि इस दौरान टीवीएस जूपिटर ने 36.85 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 99,710 यूनिट स्कूटर की बिक्री की। इस दौरान कंपनी की कुल बिक्री में अकेले टीवीएस जूपिटर का मार्केट शेयर 32.66 पर्सेंट रहा। आइए जानते हैं बीते महीने टीवीएस के 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल की बिक्री के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:₹1681 की EMI पर मिल रहा ये ई-स्कूटर, इससे ज्यादा की तो पेट्रोल फूंक दोगे

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...

20 पर्सेंट से ज्यादा घटी राइडर की बिक्री

बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीवीएस एक्सएल रही। टीवीएस एक्सएल ने इस दौरान 5.61 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 45,923 यूनिट मोपेड की बिक्री की। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टीवीएस अपाचे रही। टीवीएस अपाचे ने इस दौरान 13.20 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 35,610 यूनिट मोटरसाइकिल की। इसके अलावा, चौथे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टीवीएस राइडर रही। टीवीएस राइडर ने इस दौरान 20.24 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 31,769 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि 12.28 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ 26,664 यूनिट स्कूटर बिक्री करके पांचवें नंबर पर टीवीएस एंटॉर्क रहा।

ये भी पढ़ें:रॉयल एनफील्ड की इस मोटरसाइकिल का पूरा देश दीवाना, बिक्री में बनी नंबर-1

दसवें नंबर पर रही टीवीएस रोनिन

दूसरी ओर छठे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टीवीएस आइक्यूब रहा। टीवीएस आइक्यूब ने इस दौरान 53.76 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 25,681 यूनिट स्कूटर की बिक्री की। जबकि 13,722 यूनिट मोटरसाइकिल बेचकर सातवें नंबर पर टीवीएस रेडियन रही। वहीं, 11,756 नए ग्राहकों के साथ आठवें नंबर पर टीवीएस स्पोर्ट रही। इसके अलावा, नौवें नंबर पर 7,764 यूनिट स्कूटर बेचकर टीवीएस जेस्ट रहा। जबकि 3,200 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री करके दसवें नंबर पर टीवीएस रोनिन रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें