Hindi Newsऑटो न्यूज़royal enfield classic 350 becomes the best-selling motorcycle in the 350-450cc segment of november 2024

रॉयल एनफील्ड की इस मोटरसाइकिल का पूरा देश दीवाना, फिर पीछे छूटे बुलेट, हंटर, हिमालयन; बिक्री में बनी नंबर-1

भारतीय ग्राहकों के बीच 350 से 450cc मोटरसाइकिल की डिमांड हमेशा रही है। बीते महीने यानी नवंबर, 2024 में हुए इस सेगमेंट की बिक्री की बात करें तो इसमें रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield 350) का दबदबा बरकरार रहा।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Dec 2024 02:57 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय ग्राहकों के बीच 350 से 450cc मोटरसाइकिल की डिमांड हमेशा रही है। अगर बीते महीने यानी नवंबर, 2024 में हुए इस सेगमेंट की बिक्री की बात करें तो इसमें रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) का दबदबा बरकरार रहा। बता दें कि इस दौरान रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ने 27,514 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री करके टॉप पोजीशन हासिल किया। हालांकि, इस दौरान क्लासिक 350 की बिक्री में 9.09 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। आइए जानते हैं बीते महीने इस सेगमेंट की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल की बिक्री के बारे में विस्तार से।

यहां देखें टॉप-10 की लिस्ट

Model Units 
RE Classic 350 27,514
RE Bullet 35016,193
RE Hunter 35015,229
RE Meteor 3507,181
Jawa Yezdi 4,148
Triumph2,240
Honda H'ness1,836
RE Himalayan1,534
Honda CB 3501,252
RE Guerrilla797

25% से ज्यादा बढ़ गई जावा येज्दी की बिक्री

बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 रही। बुलेट 350 को इस दौरान कुल 16,193 नए ग्राहक मिले। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में रॉयल एनफील्ड हंटर 350 रही। हंटर 350 को इस दौरान कुल 15,229 नए ग्राहक मिले। इसके अलावा, चौथे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में रॉयल एनफील्ड मिटियोर 350 रही। मिटियोर 350 को इस दौरान कुल 7,181 नए ग्राहक मिले। जबकि पांचवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में जावा येज्दी रही। जावा येज्दी को इस दौरान कुल 4,148 नए ग्राहक मिले।

दसवें नंबर पर रही रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला

दूसरी ओर छठे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में ट्रायंफ 400 रही। ट्रायंफ 400 को इस दौरान कुल 2,240 नए ग्राहक मिले। जबकि 1,836 यूनिट मोटरसाइकिल बिक्री करके सातवें नंबर पर होंडा हाईनेस 350 रही। वहीं, 1,534 नए ग्राहकों के साथ बिक्री की इस लिस्ट में आठवें नंबर पर रॉयल एनफील्ड हिमालयन रही। इसके अलावा, नौवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में होंडा CB 350 रही। होंडा CB 350 को इस दौरान कुल 1,252 नए ग्राहक मिले। जबकि दसवें नंबर पर 797 यूनिट मोटरसाइकिल बिक्री करके रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें