टैंक पर सेना की फोटो, गोली जैसे इंडिकेटर... कारगिल के 'पराक्रम' की याद दिलाएगी ये मोटरसाइकिल; जानिए कीमत
- 26 जुलाई, 1999 को हमारी सेना ने पाकिस्तान पर कारगिल में फतह हासिल की थी। तभी से इस तारीख को कारगिल विजय दिवस के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है।
26 जुलाई देश को गौरवान्वित करने वाली तारीख है। दरअसल, इस दिन को कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के तौर पर मनाया जाता है। 26 जुलाई, 1999 को हमारी सेना ने पाकिस्तान पर कारगिल में फतह हासिल की थी। तभी से इस तारीख को कारगिल विजय दिवस के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है। अब TVS ने इस ऐतिहासिक दिन को सेलिब्रेट करने के लिए अपनी पॉपुलर रोनिन मोटरसाइकिल का कस्टम-मैन्युफैक्चर वर्जन रोनिन पराक्रम पेश किया है। इसे करगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ को याद करते हुए तैयार किया गया है।
इंडियन फ्लैग की झलक दिखेगी
TVS रोनिन पराक्रम में कई सारे कॉस्मेटिक चेंजेस देखने को मिलते हैं। जिससे यह स्टैंडर्ड मॉडल से काफी अलग और खूबसूरत नजर आ रही है। इसे सिल्वर और ग्रीन शेड में तैयार किया है। इसमें हेडलैंप और टैंक पर भारतीय तिरंगे का ऑरेंज, व्हाइट और ग्रीन कलर नजर आता है, जबकि चारों तरफ भारतीय सेना को पराक्रम को दिखाने वाले ग्राफिक्स लगाए गए हैं। कुल मिलाकर इस बाइक को देखने के बाद आपके अदंर भी जोश आ जाएगा।
बंदूक की गोली जैसे इंडिकेटर्स
रोनिन पराक्रम के चेंजेस और फीचर्स की बात करें तो इसके टेल सेक्शन और गोलाकार LED हेडलैंप के ऊपर सामने की ओर एक स्मूथ सिल्वर विंडस्क्रीन दी है। इसके अलावा, टू-व्हीलर में एक नया सिंगल सीट सेटअप, एग्जॉस्ट पर सिल्वर मेटैलिक फिनिशिंग और टेल सेक्शन में मेटैलिक कवरिंग और बंदूक की गोलियों के आकार के इंडिकेटर शामिल हैं। इसके अलॉय व्हील स्टैंडर्ड मॉडल की तरह है। इन पर लगे नॉबी टायर आकर्षक लुक देते हैं। कुल मिलाकर सभी एलिमेंट इस मोटरसाइकिल को काफी अट्रैक्टिव लुक देते हैं।
₹1.50 लाख एक्स-शोरूम कीमत
अब बात करें रोनिन पारक्रम के इंजन की तो इसमें 225.9cc सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 20.12bhp की पावर और 19.93Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स का फीचर्स दिया है। यह रेन और अर्बन ABS मोड, इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (ISG), ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी (GTT), पायलट लैंप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। कंपनी इस मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 1.50 लाख रुपए तय की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।