Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़Royal Enfield Guerrilla 450 Fuel Efficiency Detail

1 लीटर पेट्रोल में कितने KM दौड़ेगी रॉयल एनफील्ड की न्यू गुरिल्ला 450, इसके माइलेज से जुड़ी डिटेल आ गई सामने

  • रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की ऑल न्यू गुरिल्ला 450 (Guerrilla 450) मोटसाइकिल लॉन्च हो चुकी है। इस बाइक को तीन वैरिएंट एनालॉग, डैश और फ्लैश में लॉन्च किया गया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 27 July 2024 10:34 AM
share Share

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की ऑल न्यू गुरिल्ला 450 (Guerrilla 450) मोटसाइकिल लॉन्च हो चुकी है। इस बाइक को तीन वैरिएंट एनालॉग, डैश और फ्लैश में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.39 लाख रुपए है। अब इसके रिव्यू की डिटेल भी सामने आने लगी है। खासकर इसके माइलेज के आंकड़ों का खुलासा हो गया है। बता दें कि गुरिल्ला 450 को हिमालयन 450 के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। गुरिल्ला 450 की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।

गुरिल्ला 450 में हिमालयन 450 का ही इंजन इस्तेमाल किया गया है। ये 452cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है। ये बाइक को 8,000 rpm पर 39.52 bhp की पावर और 5,500 rpm पर 40 Nm का टॉर्क देता है। इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है। इसके रिव्यू में माइलेज से जुड़ी जो डिटेल सामने आई है, उसके मुताबिक ये 29kmpl का माइलेज दे रही है। कंपनी के मुताबिक, इसका ARAI माइलेज 30Km है। गुरिल्ला 450 को कई राइड मोड से भी लैस किया है।

ये भी पढ़े:ये है देश की सबसे सस्ती CNG कार, माइलेज 33Km से ज्यादा; समझें EMI का गणित

गुरिल्ला 450 का डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

गुरिल्ला 450 में सर्कुलर LED हेडलैम्प मिलती हैं, जो कि कंपनी की नई बाइक्स में देखी भी जा रही है। इस मोटरसाइकिल की टेल लैम्प और एक्सहॉस्ट यूनिट को हिमालयन 450 से लिया गया है। गुरिल्ला 450 में सिंगल पीस सीट यूनिट मिलती है। जबकि हिमालयन 450 में स्प्लिट सीट दी गई है। यानी दोनों की सीट में अंतर दिखाई देता है।

इस मोटरसाइकिल में हिमालयन 450 की तरह एक छोटा फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। इसे गूगल मैप्स से जोड़ा गया है। बाइक के लोअर वैरिएंट की बात करें, तो इसमें डिजिटल डिस्प्ले के साथ में एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। जो कंपनी के दूसरे मॉडल जैसे शॉटगन 650, सुपर मीटीयोर 650 और अन्य में भी मिलता है।

ये भी पढ़े:वैगनआर, बलेनो, डिजायर, ऑल्टो या कोई और... 6 महीने में कौन सा मॉडल कितना बिका

बात करें रॉयल एनफील्ड की गुरिल्ला 450 के डायमेंशन की तो इसमें 1440mm का व्हीलबेस और 169mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। बाइक की सीट की लंबाई 780mm है। बाइक में 11 लीटर की फ्यूल टैंक मिलता है। इसका माइलेज करीब 30 kmpl तक होने की उम्मीद है। बता दें कि टैंक फुल होने के बाद इसका वजन करीब 185Kg हो जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें