Hindi Newsऑटो न्यूज़TVS Ronin 225 Price Reduced By Rs 15k check New Price list

सस्ती हुई रॉयल एनफील्ड हंटर को टक्कर देने वाली TVS Ronin 225, इतने हजार तक घट गई कीमत

रॉयल एनफील्ड हंटर को टक्कर देने वाली Ronin 225, अब पहले से काफी ज्यादा सस्ती हो गई है। आइए जानते हैं की इस बाइक की कीमत में कितनी कटौती हुई है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Sep 2024 12:58 PM
share Share

भारत की अग्रणी 2W और 3W वाहन निर्माता कंपनी TVS मोटर अपनी चुनिंदा बाइक्स पर काफी छूट दे रही है। अब कंपनी ने नियो-रेट्रो रोडस्टर डिज़ाइन लैंग्वेज वाली TVS Ronin 225 मोटरसाइकिल की कीमत में बड़ी कटौती की है। इसके पहले कंपनी ने Raider 125 की कीमत में 13,000 रुपये तक की छूट की घोषणा की थी। आइए अब TVS Ronin की अपडेटेड प्राइस पर एक नजर डालते हैं।

ये भी पढ़ें:ओला, TVS या बजाज का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद लिया, अब जान लो बैटरी बदलवाने का खर्च

TVS Ronin की कीमत में कितनी कटौती?

रशलेन की एक रिपोर्ट के मुताबिक TVS Ronin के प्राइस अपडेट पर समान नियम और शर्तें नहीं लागू की गई हैं। कंपनी ने Ronin की कीमतें घटा दी हैं। बेस Ronin SS वैरिएंट की कीमत अब 1.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। Ronin SS अब 15,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तक सस्ती हो गई हैं।

बेस Ronin SS और Ronin DS (बेस के ऊपर एक) के बीच मूल्य अंतर 7,500 रुपये हुआ करता था। प्राइस अपडेट के बाद अब Ronin SS और Ronin DS 21,700 रुपये तक सस्ती हो गई है, जो बहुत दिलचस्प है।

Ronin SS से Ronin DS तक का 21,700 रुपये (एक्स-शोरूम) अपग्रेड अभी भी डुअल-चैनल ABS प्राप्त नहीं करता है। इसके लिए किसी को Ronin TD चुनना होगा। नई प्राइसिंग के साथ TVS Ronin अब Royal Enfield Hunter 350 को टारगेट करेगी।

कोई अन्य परिवर्तन?

बेस वेरिएंट के लिए प्राइसिंग के अलावा TVS Ronin में कोई बदलाव नहीं है। इस मोटरसाइकिल में गोल्डन यूएसडी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, 7-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक, ट्यूबलेस टायर्स के साथ 17-इंच as अलॉय व्हील्स, 2,040mm का व्हीलबेस, T-साइज किके LED DRL के साथ LED हेडलाइट और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर समेत अन्य फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:ओला, बजाज या TVS नहीं... बल्कि ये है सबसे ज्यादा दौड़ने वाला ई-स्कूटर

TVS Ronin एक 225.9cc SOHC 4V ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा चलती है, जो 20.4 PS का पीक पावर और 19.93 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। डुअल-चैनल ABS जैसे कुछ ख़ास मॉडल को छोड़कर TVS Ronin SS 1.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के प्राइस सेगमेंट में RE हंटर 350 समेत कई बाइक्स को टक्कर देगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें