Hindi Newsऑटो न्यूज़Ola and TVS Electric Scooter Battery Price September 2024

ओला, TVS या बजाज का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद लिया, अब जान लो बैटरी बदलवाने का खर्च; शायद नए का प्लान बदल जाए!

  • इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में ओला और टीवीएस का दबदबा बढ़ता जा रहा है। दोनों कंपनियों ने सेगमेंट की पहली और दूसरी पोजीशन को पकड़कर रखा है। इन दोनों स्कूटर्स में अलग-अलग वैरिएंट भी आते हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 02:32 PM
share Share
Follow Us on

इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में ओला और टीवीएस का दबदबा बढ़ता जा रहा है। दोनों कंपनियों ने सेगमेंट की पहली और दूसरी पोजीशन को पकड़कर रखा है। इन दोनों स्कूटर्स में अलग-अलग वैरिएंट भी आते हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में बड़ा हिस्सा उसकी बैटरी और मोटर का होता है। बैटरी की कीमत गाड़ी की कुल कीमत की आधी या उससे भी ज्यादा हो सकती है। ऐसे में आपको इन स्कूटर की बैटरी की कीमत का भी पता होना चाहिए। दरअसल, बैटरी में कोई खराबी आ जाता है, या इनकी वांरटी खत्म हो जाती है, तब आपको इनके लिए लिए बड़ा अमाउंट खर्च करना होगा।

ये भी पढ़ें:देश की इकलौती कार जिसे 50 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदा; माइलेज 33KM

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी का खर्च
बीते साल सोशल मीडिया एक यूजर ने ओला स्कूटर की बैटरी की कीमतों की डिटेल शेयर की थी। उन्होंने जो फोटो शेयर किए उसमें एक लकड़ी के बॉक्स के ऊपर S1 और S1 प्रो की बैटरी का टैक चिपका हुआ है। जिस पर उसकी कीमतें भी लिखी हैं। लेवल के मुताबिक, ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में इस्तेमाल होने वाले 2.98 kWh बैटरी पैक की कीमत 66,549 रुपए होगी। वहीं, ओला S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में इस्तेमाल होने वाले 3.97 kWh बैटरी पैक की कीमत 87,298 रुपए होगी। अभी भी इन बैटरी की कीमत 60 से 70 हजार रुपए करीब है।

TVS आईक्यूब स्कूटर की बैटरी का खर्च
TVS आईक्यूब को 3 अलग-अलग वैरिएंट आईक्यूब, आईक्यूब S और आईक्यूब ST में बेचा जाता है। इसके टॉप मॉडल में कंपनी ने 3.4 kWh कैपेसिटी का नॉन रिमूवेबल बैटरी पैक दिया है। कंपनी के दावे के मुताबिक यह फुल चार्ज पर 145Km की रेंज देता है। हालांकि, कंपनी ने अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई अपडेट किए हैं। साथ ही, अब इसमें कई सस्ते वैरिएंट भी उपलब्ध हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्कूटर की बैटरी पैक को बदलवाने का खर्च 56,000 रुपए से 70,000 रुपए के बीच है। वैसे, कंपनी बैटरी पर 3 साल या 50,000 किलोमीटर की वारंटी भी देती है।

ये भी पढ़ें:बाहर से प्रीमियम और अंदर से बहुत लग्जरी है 2024 किआ कार्निवल, जानिए फीचर्स-कीमत

बजाज चेतक स्कूटर की बैटरी का खर्च
इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने में बजाज चेतक का भी दबदबा देखने को मिलता है। इस स्कूटर को 3 किलोवाट का बैटरी पैक मिलता है। वहीं, कंपनी ने हाल ही के दिनों में इसके कई अलग-अलग बैटरी बैक के साथ वैरिएंट भी लॉन्च किए हैं। दूसरी कंपनियों तरह बजाज भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बटैरी पर 3 साल के वारंटी देती है। हालांकि, बैटरी खराब हो जाती है, या फिर बैटरी की वारंटी खत्म हो जाती है तब आपको 50,000 रुपए खर्च करने होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें