Hindi Newsऑटो न्यूज़TVS Apache RTR 160 4V launched with new features and technology check price and all details

TVS ने लॉन्च की नई अपाचे RTR बाइक, 3 राइडिंग मोड, ब्लूटूथ जैसे कई गजब फीचर्स; कीमत बस इतनी

भारतीय बाजार में TVS ने अपनी Apache RTR 160 4V बाइक लॉन्च कर दी है। इसमें 3 राइडिंग मोड और ब्लूटूथ जैसे कई गजब फीचर्स देखने को मिलते हैं। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 01:16 PM
share Share
Follow Us on

TVS अपाचे (TVS Apache) सबसे तेजी से बढ़ते स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल ब्रांड में से एक है। TVS मोटर कंपनी ने हाल ही में नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ TVS Apache RTR 160 4V को लॉन्च कर दिया है। ये मोटरसाइकिल एक स्ट्रॉन्ग 160cc इंजन से लैस है। इसमें 37mm USD सस्पेंशन और सेगमेंट-फर्स्ट राइड मोड्स जैसे एडवांस फीचर्स हैं, जो बेहतरीन कंट्रोल और स्टेबिलिटी प्रदान करती है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को 1,39,990 रुपये (एक्स-शोरूम नई दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। अब आइए इसकी खासियत जानते हैं।

ये भी पढ़ें:TVS ला रही न्यू एडवेंचर मोटरसाइकिल, पहली बार टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
TVS Apache RTR 180

TVS Apache RTR 180

₹ 1.32 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
TVS Apache RTR 310

TVS Apache RTR 310

₹ 2.5 - 2.72 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
TVS Apache RTR 160

TVS Apache RTR 160

₹ 1.2 - 1.29 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
TVS Apache RTR 200 4V

TVS Apache RTR 200 4V

₹ 1.48 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
TVS Apache RTR 160 4V

TVS Apache RTR 160 4V

₹ 1.25 - 1.39 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

इंजन पावरट्रेन

TVS Apache RTR 160 4V में 159.7cc, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, 4-वाल्व इंजन मिलता है, जो 9,250rpm पर 17.55PS की पावर और 7,500rpm पर 14.73Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। TVS Apache RTR 160 4V में सेगमेंट-फर्स्ट 37mm अपसाइड-डाउन (USD) सस्पेंशन मिलता है।

कैटेगिरीस्पेसिफिकेशन
इंजन159.7cc, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, 4-वॉल्व
पावरMax 17.55 PS @ 9250 rpm
टॉर्कMax 14.73 Nm @ 7500 rpm
सस्पेंशन37mm USD फ्रंट सस्पेंशन
राइड मोड्सस्पोर्ट, अर्बन, रेन
ब्रेक्सडुअल-चैनल ABS के साथ RLP
कनेक्टिविटीTVS SmartXonnectTM विथ ब्लूटूथ, वॉइस असिस्ट
कंफर्टएडजेस्टेबल ब्रेक & क्लच लीवर
लाइटिंगLED हेडलैंप & टेललैंप
एग्जॉस्टबुल्पप (Bullpup) एग्जॉस्ट विथ सिग्नेचर नोट

तीन अलग-अलग राइड मोड्स

TVS Apache RTR 160 4V में तीन अलग-अलग राइड मोड्स स्पोर्ट, अर्बन और रेन मिलते हैं। इसमें मिलने वाला शानदार राइडिंग मोड बेहतर कंट्रोल और स्टेबिलिटी प्रदान करता है।

कई गजब फीचर्स से लैस

टीवीएस अपाचे RTR 160 4V (TVS Apache RTR 160 4V) का नया वैरिएंट इनोवेटिव राइडर-फ्रेंडली फीचर्स से लैस है। इसमें TVS SmartXonnect TM टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है, जिससे आप अपनी बाइक को ब्लूटूथ से कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट और वॉयस असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी (GTT) जैसे गजब फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:TVS ला रही न्यू एडवेंचर मोटरसाइकिल, पहली बार टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक

TVS Apache RTR 160 4V नई डिजाइन के साथ आती है। बाइक का नया वैरिएंट ग्रेनाइट ग्रे, मैट ब्लैक और पर्ल व्हाइट जैसे कलर ऑप्शन के साथ आता है। इसमें स्पोर्टी कलर ऑप्शन, रेस-इंस्पायर्ड ग्राफिक्स, गोल्डन-फिनिश USD फोर्क्स और रेड अलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें