TVS ला रही न्यू एडवेंचर मोटरसाइकिल, पहली बार टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक; जानिए खासियत
- TVS मोटर अपनी अपकमिंग 300cc एडवेंचर मोटरसाइकिल को टेस्टिंग कर रही है। अब इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हालांकि, बाइक अभी डेवलपमेंट की स्टेज में है।
TVS मोटर अपनी अपकमिंग 300cc एडवेंचर मोटरसाइकिल को टेस्टिंग कर रही है। अब इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हालांकि, बाइक अभी डेवलपमेंट की स्टेज में है। उम्मीद है कि जल्द ये फाइनल प्रोडक्शन के करीब पहुच जाएगी। ये EICMA में शोकेस होने वाली BMW मोटरराड की F 450 GS से बिल्कुल अलग है। हालांकि, दोनों कंपनियां साथ मिलकर इस मोटरसाइकिल को तैयार कर रही हैं। TVS 300cc एडवेंचर बाइक एक अलग प्रोजेक्ट है। इसमें नया इंजन मिलेगा जिसे भारतीय कंपनी तैयार कर रही है।
मैजूदा एडवेंचर मोटरसाइकिल जैसी मजबूत
इस मोटरसाइकिल की पूरी स्टाइलिंग नॉर्मल एडवेंचर मोटरसाइकिल की तरह मजबूत होगी। साथ ही, इसमें मस्कुलर बॉडी पैनल मिलने की भी उम्मीद है। इस लेटेस्ट मोटरसाइकिल में ट्यूब वाले टायर्स के साथ वायर-स्पोक व्हील्स पर लगा फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक सेटअप शामिल होगा। इस टू-व्हीलर के फ्रंट में 21-इंच का व्हील मिल सकता है। वहीं, ऑप्शनल 19-इंच का व्हील भी मिल सकता है। यह इसके ऑफ-रोड और ऑन-रोड डिमांड को पूरा करेगा।
TVS लाइनअप की सबसे महंगी बाइक
इस बाइक में सस्पेंशन के लिए फ्रंट में USD फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक यूनिट मिलने की उम्मीद है। इसमें LED लाइटिंग, राइड मोड, डिजिटल कंसोल जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। इसमें मौजूदा TVS RTR 310 और RR 310 में मिलने वाला इंजन मिल सकता है, जिसे ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। एडवेंचर बाइक भारतीय बाजार में अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। यह TVS लाइनअप की सबसे महंगी मोटरसाइकिल हो सकती है।
रेडर ने हासिल किया बड़ा मुकाम
टीवीएस मोटर कंपनी (TVSM) की पॉपुलर मोटरसाइकिल रेडर (TVS Raider) ने पिछले महीने भारतीय बाजार में 1 मिलियन (10 लाख) यूनिट सेल्स का आंकड़ा पार कर लिया है। इस शानदार मुकाम को हासिल करने के बाद कंपनी ने इस मोटरसाइकिल का नया वैरिएंट रेडर iGO लॉन्च किया है। रेडर iGO में ‘बूस्ट मोड’ है, जो कि iGO असिस्ट टेक्नोलॉजी के जरिए कैपेबिल की गई कैटेगरी का पहला फीचर है। यह 0.55 Nm का बूस्ट जनरेट करता है, जो रेडर को स्पीड देने में मदद करता है। TVS का कहना है कि फ्यूल एफिशिएंसी के आंकड़ों में 10% तक सुधार हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।