रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने वाली इस बाइक पर फ्री मिल रही ₹12500 की एक्सेसरीज, कीमत भी कम
- ट्रायम्फ ने भारतीय बाजार के लिए अपनी स्क्रैम्बलर 400X पर लिमिटेड ईयर-एंड ऑफर का अनाउंसमेंट किया है। कंपनी इस मोटरसाइकिल के साथ 12,500 रुपए की एक्सेसरीज फ्री दे रही है।
ट्रायम्फ ने भारतीय बाजार के लिए अपनी स्क्रैम्बलर 400X पर लिमिटेड ईयर-एंड ऑफर का अनाउंसमेंट किया है। कंपनी इस मोटरसाइकिल के साथ 12,500 रुपए की एक्सेसरीज फ्री दे रही है। यह ऑफर 1 दिसंबर से 31 दिसंबर, 2024 तक वैलिड रहेगा। इस ऑफर में शामिल एक्सेसरीज में लोअर इंजन बार, हाई मडगार्ड किट, कोटेड विंडस्क्रीन, लगेज रैक किट, टैंक पैड और ट्रायम्फ ब्रांडेड टी-शर्ट शामिल हैं। बता दें कि कि इस मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 2.64 लाख रुपए है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला, रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से होता है।
कंपनी इस ईयर-एंड ऑफर को इस मोटरसाइकिल की सेल्स बढ़ाने के लिए लाई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने फेस्टिव सीजन से पहले दो नए अपडेट किए गए मॉडल लॉन्च करने और सेल्स को प्रति माह 10,000 यूनिट तक बढ़ाने की बात कही थी। बजाज ने सितंबर में 2024 स्पीड 400 और नई स्पीड T4 लॉन्च की थी, लेकिन अक्टूबर 2024 तक इसकी 400cc बाइक की बिक्री सामूहिक रूप से 3,000 से 4,000 यूनिट के करीब रही। स्क्रैम्बलर 400X पर नए ऑफर से कंपनी को कुछ हद तक बिक्री में तेजी लाने में मदद मिल सकती है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंMahindra BE 6e
₹ 18.9 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra Thar ROXX
₹ 12.99 - 22.49 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Nexon
₹ 8 - 15.8 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Kia Seltos
₹ 10.9 - 20.45 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra XUV700
₹ 13.99 - 26.04 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Toyota Fortuner
₹ 33.43 - 51.44 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X का इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X में 398cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन होगा जो 8,000rpm पर 40hp की पावर और 6,500rpm पर 37.5Nm का टॉर्क पैदा करता है। इंजन को स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। ब्रेकिंग के लिए इसमें 320mm फ्रंट डिस्क और 230mm रियर डिस्क के साथ चार-पिस्टन रेडियल फ्रंट ब्रेक द्वारा कंट्रोल किया जाता है। स्क्रैम्बलर 400 बाइक की सीट की ऊंचाई 835mm है। इसका वजन 179 किलोग्राम है।
स्क्रैम्बलर 400X में सभी LED लाइटिंग (हेडलाइट्स, इंडिकेटर्स, टेललाइट्स), एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, ट्रैक्शन कंट्रोल, डुअल-चैनल ABS, टॉर्क-असिस्ट क्लच, USB-C मिलता है। स्क्रैम्बलर 400X में बड़ा फ्रंट व्हील, बड़ा फ्रंट डिस्क ब्रेक, चौड़ा हैंडलबार, स्विचेबल ABS, लंबा व्हीलबेस और लंबा ट्रैवल सस्पेंशन है। इसमें ऑफरोड-स्पेसिफिक एलिमेंट जैसे हैंडगार्ड, एक हैंडलबार ब्रेस और एक लंबा फ्रंट मडगार्ड, हेडलाइट, रेडिएटर के लिए सेफ्टी ग्रिल मिलता है।
इसमें DRLs के साथ गोल LED हेडलैंप मिलते हैं। बाइक एक ही मुख्य फ्रेम का उपयोग करती है लेकिन साइकिल के हिस्सों को बदल दिया गया है। ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X को ग्रीन-व्हाइट, रेड-ब्लैक और ब्लै-सिल्वर कलर ऑप्शन मिलते हैं। ट्रायम्फ 25 एक्स्ट्रा ऑप्शनल एक्सेसरीज की पेशकश कर रहा है। ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X को एक नए फ्रेम और कास्ट-एल्युमीनियम स्विंग आर्म के साथ बोल्ट-ऑन रियर सबफ्रेम पर बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।