Hindi Newsऑटो न्यूज़Skoda Kylaq Top Model Prestige Petrol AT Loan Down Payment EMI Calculator

स्कोडा काइलक का टॉप वैरिएंट खरीदने 20% पेमेंट देकर लिया 80% लोन, तो 7 साल तक इतनी बनेगी EMI

  • स्कोडा ने कॉम्पैक्ट SUV काइलक के सभी वैरिएंट की कीमतों से पर्दा उठा दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.89 लाख रुपए है। वहीं, टॉप वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 14.40 लाख रुपए है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Dec 2024 01:38 PM
share Share
Follow Us on

स्कोडा ने कॉम्पैक्ट SUV काइलक के सभी वैरिएंट की कीमतों से पर्दा उठा दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.89 लाख रुपए है। वहीं, टॉप वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 14.40 लाख रुपए है। ऐसे में आप भी इसके टॉप वैरिएंट प्रेस्टीज पेट्रोल AT को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तब हम आपको इसके डाउन पेमेंट, लोने और EMI का कैलकुलेशन बता रहे हैं। दरअसल, आपको इसकी कीमत का 20% डाउनपेमेंट यानी 290,000 रुपए देने होंगे। वहीं, 11.50 लाख के लोन की जरूरत पड़ेगी।

अब मान लिया जाए की आप जिस बैंक या फाइनेंस कंपनी से ऑटो लोन लेते हैं, तो 8% से 11% के इंटरेस्ट रेट पर 5 से 7 साल के लिए इसकी मंथली EMI कितनी होगी, इसे समझते हैं। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि लोन कार की एक्स-शोरूम कीमत पर ही मिलेगा। ऑनरोड कीमत पर आने वाले दूसरे खर्च जैसे RTO, इंश्योरेंस या अन्य आपको अलग से देना होगा।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Mahindra BE 6e

Mahindra BE 6e

₹ 18.9 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra Thar ROXX

Mahindra Thar ROXX

₹ 12.99 - 22.49 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Nexon

Tata Nexon

₹ 8 - 15.8 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Kia Seltos

Kia Seltos

₹ 10.9 - 20.45 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra XUV700

Mahindra XUV700

₹ 13.99 - 26.04 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Toyota Fortuner

Toyota Fortuner

₹ 33.43 - 51.44 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
₹11.50 लाख के लोन पर EMI का गणित
इंटरेस्ट रेटटेन्योर (साल)मंथली EMI
8.00%5 साल₹23,318
8.00%6 साल₹20,163
8.00%7 साल₹17,924

यदि आप स्कोडा काइलक के टॉप वैरिएंट प्रेस्टीज पेट्रोल AT को खरीदने के लिए 11.50 लाख रुपए का लोन 8% के इंटरेस्ट रेट पर लेते हैं तब 5 साल के लिए मंथली EMI 23,318 रुपए, 6 साल के लिए मंथली EMI 20,163 रुपए और 7 साल के लिए मंथली EMI 17,924 रुपए बनेगी।

₹11.50 लाख के लोन पर EMI का गणित
इंटरेस्ट रेटटेन्योर (साल)मंथली EMI
8.50%5 साल₹23,594
8.50%6 साल₹20,445
8.50%7 साल₹18,212

यदि आप स्कोडा काइलक के टॉप वैरिएंट प्रेस्टीज पेट्रोल AT को खरीदने के लिए 11.50 लाख रुपए का लोन 8.50% के इंटरेस्ट रेट पर लेते हैं तब 5 साल के लिए मंथली EMI 23,594 रुपए, 6 साल के लिए मंथली EMI 20,445 रुपए और 7 साल के लिए मंथली EMI 18,212 रुपए बनेगी।

₹11.50 लाख के लोन पर EMI का गणित
इंटरेस्ट रेटटेन्योर (साल)मंथली EMI
9.00%5 साल₹23,872
9.00%6 साल₹20,729
9.00%7 साल₹18,502

यदि आप स्कोडा काइलक के टॉप वैरिएंट प्रेस्टीज पेट्रोल AT को खरीदने के लिए 11.50 लाख रुपए का लोन 9% के इंटरेस्ट रेट पर लेते हैं तब 5 साल के लिए मंथली EMI 23,872 रुपए, 6 साल के लिए मंथली EMI 20,729 रुपए और 7 साल के लिए मंथली EMI 18,502 रुपए बनेगी।

₹11.50 लाख के लोन पर EMI का गणित
इंटरेस्ट रेटटेन्योर (साल)मंथली EMI
9.50%5 साल₹24,152
9.50%6 साल₹21,016
9.50%7 साल₹18,796

यदि आप स्कोडा काइलक के टॉप वैरिएंट प्रेस्टीज पेट्रोल AT को खरीदने के लिए 11.50 लाख रुपए का लोन 9.50% के इंटरेस्ट रेट पर लेते हैं तब 5 साल के लिए मंथली EMI 24,152 रुपए, 6 साल के लिए मंथली EMI 21,016 रुपए और 7 साल के लिए मंथली EMI 18,796 रुपए बनेगी।

₹11.50 लाख के लोन पर EMI का गणित
इंटरेस्ट रेटटेन्योर (साल)मंथली EMI
10.00%5 साल₹24,434
10.00%6 साल₹21,305
10.00%7 साल₹19,091

यदि आप स्कोडा काइलक के टॉप वैरिएंट प्रेस्टीज पेट्रोल AT को खरीदने के लिए 11.50 लाख रुपए का लोन 10% के इंटरेस्ट रेट पर लेते हैं तब 5 साल के लिए मंथली EMI 24,434 रुपए, 6 साल के लिए मंथली EMI 21,305 रुपए और 7 साल के लिए मंथली EMI 19,091 रुपए बनेगी।

₹11.50 लाख के लोन पर EMI का गणित
इंटरेस्ट रेटटेन्योर (साल)मंथली EMI
10.50%5 साल₹24,718
10.50%6 साल₹21,596
10.50%7 साल₹19,390

यदि आप स्कोडा काइलक के टॉप वैरिएंट प्रेस्टीज पेट्रोल AT को खरीदने के लिए 11.50 लाख रुपए का लोन 10.50% के इंटरेस्ट रेट पर लेते हैं तब 5 साल के लिए मंथली EMI 24,718 रुपए, 6 साल के लिए मंथली EMI 21,596 रुपए और 7 साल के लिए मंथली EMI 19,390 रुपए बनेगी।

₹11.50 लाख के लोन पर EMI का गणित
इंटरेस्ट रेटटेन्योर (साल)मंथली EMI
11.00%5 साल₹25,004
11.00%6 साल₹21,889
11.00%7 साल₹19,691

यदि आप स्कोडा काइलक के टॉप वैरिएंट प्रेस्टीज पेट्रोल AT को खरीदने के लिए 11.50 लाख रुपए का लोन 11% के इंटरेस्ट रेट पर लेते हैं तब 5 साल के लिए मंथली EMI 25,004 रुपए, 6 साल के लिए मंथली EMI 21,889 रुपए और 7 साल के लिए मंथली EMI 19,691 रुपए बनेगी।

ये भी पढ़ें:सिर्फ 3.47 लाख रुपए की इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर 1200Km तक दौड़ेगी

स्कोडा काइलक के सभी वैरिएंट के फीचर्स की डिटेल

स्कोडा काइलक क्लासिक ट्रिम के फीचर्स: इसमें 16-इंच स्टील व्हील, 6 एयरबैग, सेंट्रल लॉकिंग, मैनुअल डे/नाइट IRVM, ISOFIX एंकर, सभी पैसेंजर्स के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट, सभी पैसेंजर्स के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑटो इंजन स्टार्ट-स्टॉप, पावर विंडो, मैनुअल AC, रियर AC वेंट, डिजिटल MID के साथ एनालॉग डायल, फ्रंट सेंटर आर्म रेस्ट, 12V चार्जिंग सॉकेट (फ्रंट), टिल्ट स्टीयरिंग एडजस्ट, पावर्ड विंग मिरर, फैब्रिक सीट और 4 स्पीकर शामिल है।

स्कोडा काइलक सिग्नेचर ट्रिम के फीचर्स: इसमें क्लासिक के फीचर्स के साथ 16-इंच एलॉय व्हील, टायर प्रेशर मॉनिटर, रियर डिफॉगर, डैश, डोर पैनल और सीट फैब्रिक पर डुअल-टोन फिनिश, 5-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, AC वेंट और डोर हैंडल पर क्रोम गार्निश, USB टाइप-C स्लॉट (सामने), रियर पार्सल शेल्फ और 2 ट्वीटर शामिल हैं।

स्कोडा काइलक सिग्नेचर+ ट्रिम के फीचर्स: इसमें सिग्नेचर के सभी फीचर्स के साथ 6MT और 6AT गियरबॉक्स ऑप्शन, रियर सेंटर आर्म रेस्ट, 10-इंच टचस्क्रीन, ऑटो AC, डिजिटल डायल, पावर फोल्डिंग विंग मिरर, क्रोम गार्निश के साथ लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग, क्रूज कंट्रोल, डैश इंसर्ट और पैडल शिफ्टर्स शामिल हैं।

स्कोडा काइलक प्रेस्टीज ट्रिम के फीचर्स: इसमें सिग्नेचर+ के सभी फीचर्स के साथ 17-इंच एलॉय, रियर वाइपर, ऑटो-डिमिंग IRVM, पावर्ड सनरूफ, वेंटिलेटिड सीटें, लेदर अपहोल्स्ट्री और पावर्ड फ्रंट सीटें शामिल है। इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा XUV 3XO, किआ सोनेट जैसे मॉडल से होगा।

ये भी पढ़ें:इस स्कूटर को नहीं करना पड़ता बैलेंस, आराम के लिए मिलेगी सोफे जैसी सीट

स्कोडा काइलक का इंजन और डायमेंशन
इस SUV में सिंगल 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है, जो 115hp पावर जनरेट करता है। इसके मिड-स्पेक सिग्नेचर में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ऑप्शन नहीं मिलेगा। इसमें 6-स्पीड मैनुअल मिलेगा। स्कोडा का दावा है कि काइलक 0 से 100kph की स्पीड महज 10.5 सेकेंड में पकड़ सकती है। इसकी लंबाई में 3,995 mm, चौड़ाई में 1,975 mm और ऊंचाई में 1,575 mm है। इसका व्हीलबेस 2,566 mm है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 189 mm है। इसमें क्लास-लीडिंग के साथ 446 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। जिसे पीछे की सीटों को मोड़ने पर 1,265 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें